Rajasthan Byelection: राजस्थान में बीजेपी एमएलए के साथ हो गया खेला, उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी से हारे पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Rajasthan Byelection

Rajasthan Byelection: राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। चौंकाने वाली बात यह है कि बीजेपी इस उपचुनाव से पहले ही टीटी को सीएम भजन लाल कैबिनेट में मंत्री बना चुकी थी। इसलिए इस चुनाव में बीजेपी का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ था। यहां कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कुन्नर ने बीजेपी के सुरेंद्र पाल टीटी को हरा दिया है। बता दें कि कांग्रेस ने ये सीट 12570 वोटों से जीती है। जीत के बाद कांग्रेस के नेताओं ने रुपिंदर सिंह कुन्नर को बधाई दी है।

Rajasthan Byelection: कांग्रेस ने टीटी की शपथ पर जताई थी आपत्ति

Rajasthan Byelection: इससे पहले राज्य में कुल 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुआ था, जिसमें बीजेपी 115 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने 69 सीटें जीती थीं। बीजेपी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ तो सुरेंद्र पाल सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। इस पर कांग्रेस ने आपत्ति भी जताई थी। कांग्रेस का कहना था कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। उम्मीदवार के हार-जीत के नतीजे से पहले ही मंत्री पद की शपथ दिलाना गैर कानूनी है।

5 जनवरी को हुई थी वोटिंग

Rajasthan Byelection: बता दें कि करणपुर विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान नहीं हुआ था। इस सीट से 75 साल के कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह कूनर चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन 15 नवंबर को उनका निधन हो गया था। चुनाव आयोग ने इस सीट पर 5 जनवरी को वोटिंग करवाई और कांग्रेस ने रूपिंदर सिंह कूनर को प्रत्याशी बनाया।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर दी बधाई

नतीजे घोषित होने से पहले ही राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस प्रत्याशी को जीत की बधाई दे दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि “श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है। श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है।”

गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर ट्वीट करते हमला बोला, पर्ची_सरकार एक महीने में जनता का विश्वास खो चुकी है।भाजपा के थोपे हुए नेता और मंत्री जनता को स्वीकार नहीं।फैसले जनता की भावना से हो… दिल्ली की “पर्ची” से नहीं !… श्रीकरणपुर शपथ लेकर इस्तीफा देने वाले पहले मंत्री बन गए है। ये आजाद भारत का पहला और दुर्लभ मामला है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

हेनरिक क्लासेन: साउथ अफ्रीका को लगा झटका इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
बिलकिस बानो केस: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 11 दोषी फिर जेल जाएंगे: कहा- “गुजरात सरकार का फैसला शक्ति का दुरुपयोग”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।