Rajasthan: वसुंधरा राजे सिंधिया ने अशोक गहलोत पर लगाया साजिश रचने का आरोप, कहा- “जितना अपमान गहलोत ने किया, उतना किसी ने…”

Rajasthan

Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि “मेरे खिलाफ अशोक गहलोत का बयान एक साजिश है। अशोक गहलोत ने जितना अपमान किया है, उतना कोई मेरा अपमान नहीं कर सकता। वह 2023 के विधानसभा चुनाव हारने के डर से झूठ बोल रहे है। उन्होंने इस तरह के झूठे आरोप लगाए क्योंकि वह अपनी ही पार्टी में बगावत से बौखलाए हुए हैं।”

Rajasthan: वसुधरा राजे: उन्होंने लगाएं भाजपा पर अमर्यादित और असत्य आरोप

Rajasthan: वसुंधरा राजे ने आगे कहा कि “रिश्वत लेना और देना दोनों अपराध हैं, अगर उनके विधायकों ने पैसा लिया है, तो एफआईआर दर्ज करवाएं और सच तो यह है कि अपनी ही पार्टी में हो रही बग़ावत और रसातल में जाते जनाधार के कारण बौखलाहट में उन्होंने ऐसे अमर्यादित और असत्य आरोप लगाएं हैं।”

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत: वसुंधरा की वजह से ही हमारी सरकार बची

Rajasthan: इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, शोभा रानी और कैलाश मेघवाल को पता था कि उनकी पार्टी के लोग सरकार गिरा रहे हैं। वसुंधरा राजे सिंधिया और कैलाश मेघवाल ने कहा था हमारी कभी परंपरा नहीं रही है कि चुनी हुई सरकार को हम पैसे के बल पर गिराए। इन्होंने सरकार गिराने वालों का साथ नहीं दिया जिस कारण हमारी सरकार बची रही।”

 अशोक गहलोत ने आगे कहा किअमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत सबने मिलकर षड्यंत्र किया। राजस्थान में पैसे बांट दिए और अब पैसे वापस नहीं ले रहे हैं और मुझे चिंता लगी हुई है कि ये लोग विधायकों से पैसा वापस क्यों नहीं ले रहे हैं?”

Rajasthan: उन्होंने आगे भी कहा कि “मैंने अपने विधायकों को बोल दिया है कि इन लोगों से जितना भी पैसा लिया है, 10-20 करोड़, वह वापस कर दें. अगर खर्च कर दिया है, तो भी बता दें मैं AICC से दिलवा दूंगा।”

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत: अमित शाह के पैसे जितने जल्दी हो सके पैसे वापस लौटा दे..

Rajasthan: अमित शाह पर बड़ा प्रहार करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि “किसी भी विधायक को अमित शाह का पैसा नहीं रखना चाहिए। उनका पैसा जल्द से जल्द वापस करना जरूरी है क्योंकि अगर उनका दिया पैसा रखा, तो वह हमेशा विधायकों पर दबाव बनाकर रखेंगे। धमकाएंगेडराएंगे।”

इतना ही नहीं, सीएम गहलोत ने गुजरात और महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि “अमित शाग ने ऐसा ही इन दोनों राज्यों में भी किया। महाराष्ट्र में धमकाकर शिव सेना के दो टुकड़े कर दिए, 25 विधायकों को अपने साथ ले गए।” 

ये भी पढ़ें…

KKR Vs PBKS: कोलकाता को घर मे मात देने के मूड मे उतरेगी पंजाब, कैसी रहेगी पिच? कैसा रहेगा मौसम का मिजाज..
The Kerala Story: लव जिहाद के जरिये हिन्दू लड़कियों को बनाया आईएसआईएस का एजेंट

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।