Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony: आयोजन के दौरान सुरक्षा चाक चौबंद, ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी

Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony

Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शीतलहर और घना कोहरा जारी है और जैसे-जैसे 22 जनवरी की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे यूपी की खासकर अयोध्या की सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिए पुलिस प्रशासन दिन रात एक कर रहा है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ स्वम अयोधेया की माॅनिटरिंग कर रहे है। कई बार अयोध्या का दौरा कर चुके है। इसी क्रम में आज मंगलवार 9 जनवरी को योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दौरे पर है। उन्होंने आज अपने दौरे की शुरूआत हनुमानगढ़ी मंदिर में बजरंगबली की पूजा अर्चना करके की और इसके बाद उन्होंने रामलला के भी दर्शन किए।

ADG जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया: अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी

Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony: ADG जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने कहा, “अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है और इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अनुरूप सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं… तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है, पूरे जनपद में AI बेस्ड कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है…”

Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony: राम जन्मभूमि मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास- भव्यता-दिव्यता के साथ होगी सरयू आरती

Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony: राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “काशी में बहुत अच्छे तरीके से गंगा आरती होती है, बहुत लोग इसे देखने आते हैं। इसी तरह भव्यता-दिव्यता के साथ सरयू आरती भी होगी… पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जो कहा है उसी तरह सरयू आरती की जाएगी…”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।