Ramnavmi 2023: रामनवमी के मौके पर इंदौर में बड़ा हादसा, मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से 25 लोग फंसे, अबतक 15 को सुरक्षित निकाला

Ramnavmi 2023

मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में रामनवमी पर एक बड़ा हादसा हो गया। रामनवमी के पावन अवसर पर इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन कर रहे 25 लोग 40 फीट नीचे कुएं में जा गिरे अब तक 15 को निकाला लिया गया है। आपको बता दें कि बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग उसमें गिर गए। पुलिस और श्रद्धालु ने रस्सियों से लोगों को बाहर निकाला। घटना के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और अबतक 15 लोगों को सुकशल बाहर निकाला गया है।

40 फीट गहरी बावड़ी की छत धंसने के कारण हादसा

अधिकारी ने बताया कि पटेल नगर के मंदिर में लगभग 40 फीट गहरी बावड़ी की छत धंसने के हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। रेस्क्यू टीम रस्सियां डालकर लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटी हुई है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी।

 इंदौर के कलेक्टर इलैया राजा टी रामनवमी के दिन मंदिर में हुए हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि “बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में लोग कुंए के पास पूजा के लिए एकत्रित हुए लेकिन ज्यादा वजन पड़ने के कारण कुआं धंस गया और 25 लोग गिर गए। 15 लोगों को बचाया गया है और 4-5 लोगों को बाहर निकालना बाकी है। SDRF की टीम मौके पर मौजूद है, बचाव कार्य जारी है।”

सीएम शिवराज की घटना पर नजर

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है और वो स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने घटना पर संज्ञान लेते हुए इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर को रेस्क्यू अभियान तेज करने के निर्देश दिए है। बता दें कि अबतक 15 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है और उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। नौ लोग अब भी इसमें फंसे हुए है। सभी को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक जब ये घटना हुई तब रामनवमी का हवन मंदिर में किया जा रहा था। इस हवन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। वहीं छत गिरने के बाद जल्दी ही लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। मगर रेस्क्यू ऑपरेशन में थोड़ी दिक्कत आ रही है क्योंकि कुएं में पानी है।

Written By- Vineet Attri…

ये भी पढ़ें…

Ramnavmi Special: रामनवमी कब और क्यों मनाई जाती है? आप यहां पढ़ सकते हैं…
Ramnavmi 2023: जहांगीरपुरी में तनाव, भारी सुरक्षाबल तैनात, हिंदू संगठनों ने बिना इजाजत निकाला जुलूस
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।