IPL: झाड़ू-पोछा लगाने वाले अलीगढ़ के बेटा रिंकू अब आईपीएल में लाखों रुपये कमाते हैं, पढ़िए पूरी कहानी

रिंकू सिंह, अलीगढ़

IPL: कहते हैं, न कि जब हौंसले हों बुलंद तो हर एक सफलता कदम चूमती है। ऐसा ही कर दिखाया झाड़ू-पोछा करने वाले अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने। 24 वर्षीय के रिंकू सिंह ने अपने जीवन में काफी संघर्ष देखा है। पिता घर-घर सिलेंडर पहुंचाते थे तो वह साथ देते थे, बड़े भाई ऑटो चलाकर गुजारा करते थे, तो हाथ बंटाते थे।

यहां तक कि खुद भी बल्ला घुमाने से पहले झाड़ू-पोछा लगा चुके इस खिलाड़ी की किस्मत बदली आईपीएल ने करियर के बीते 5 सालों के दौरान चोट की मार से लेकर बीसीसीआई के नियम उल्लंघन को लेकर सस्पेंशन तक झेल चुके रिंकू सिंह फिर चर्चा में हैं। वह खिलाड़ी ही क्या जो ठोकरों को ठोकर ना मार दे। ऐसे ही तेवरों से आईपीएल के अभ्यास मैच में कमाल दिखा रहे रिंकू की कहानी कुछ खास है।

पढ़ने-लिखने वाले ही नहीं, खेलने-कूदने वाले भी नवाब बन जाते हैं

IPL: वक्त के साथ ट्रेंड बदल रहा है, कहावतें बदल रही हैं। अब सिर्फ पढ़ने-लिखने वाला ही नहीं बल्कि खेलने-कूदने वाला भी नवाब बन रहा है। इसकी जीती जागती मिसाल हैं रिंकू सिंह। रिंकू की मां मीना देवी की मानें तो कम उम्र में ही रिंकू को विश्वास हो गया था, कि क्रिकेट का खेल ही मुकद्दर बदल सकता है। एक सिलेंडर हॉकर के पाँच बेटों में से एक रिंकू को स्कूली दिनों से ही क्रिकेट खेलने में मज़ा आने लगा था लेकिन हालात मुश्किल थे। पिता खिलाफ थे। अक्सर पिटाई करते और डंडा लेकर इंतज़ार करते कि वह कब घर आए लेकिन भाइयों ने रिंकू का साथ दिया।

क्रिकेट खेलना परिवार को नहीं था पसंद

IPL: रिंकू की भाभी आरती कहती हैं, कि रिंकू का क्रिकेट खेलना परिवार को पसंद नहीं था, मगर 2012 के एक स्‍कूल टूर्नामेंट में जब रिंकू ने बाइक जीती तब घरवालों का मन बदलने लगा। शुरू में क्रिकेट से जो पैसा रिंकू ने कमाया, वह परिवार के कर्जे चुकाने में चला गया। अलीगढ़ से निकल आईपीएल तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी रिंकू को इस टूर्नामेंट में इतने पैसे मिले थे कि परिवार में कभी किसी ने देखे नहीं थे। घर की दिक़्क़तें दूर हो गईं। ज़मीन लेकर घर बनवाया, कर्जे भी सब चुका दिए।

आईपीएल ले आया अच्छे दिन

IPL: रिंकू सिहं ने 2017 से आईपीएल खेलना शुरू किया। 2017 में रिंकू को पंजाब किंग्स ने पहली बार खरीदा था। तब उन्हें 10 लाख रुपये फीस मिली थी। फिर रिंकू सिंह की किस्मत चमक गई। शाहरुख़ ख़ान की कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2018 में उन्हें आईपीएल के लिए 80 लाख रुपये में अनुबंधित किया। वो भी तब जब रिंकू सिंह को कोई नहीं जानता था। हालांकि, उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन निखरने लगा था। परिवार रिंकू की कामयाबी से बेहद खुश है और उनकी वजह से ही दिन फिरने की बात कहता है।

ये भी पढ़ें..

Aligarh: मुस्लिम युवती ने बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, मूर्ति खंडित कर मीट बनाने पर अड़ी

Bollywood: बैलगाड़ी से जा रहे किसान को अचानक मिले सनी देओल, देखिए फिर क्या हुआ?

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।