RR Vs PBKS: राजस्थान के रणबाजों से भिड़ेंगे पंजाब के किंग्स जाने हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट

RR Vs PBKS

RR Vs PBKS: IPL (इंडियन प्रीमियर लीग 2024) का 27 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच पंजाब के होम ग्राउंड महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर चंडीगढ़ में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा। आपको बता दें कि राजस्थान की टीम 5 मैचों में से एक हार के साथ प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर विराजमान है। वहीं, पंजाब की टीम इस आईपीएल 2024 की अंक तालिका में आठवें स्थान पर मौजूद है। दोनों टीमों ने अपने-अपने पिछले मैच में हार हासिल की है।

 

पिच रिपोर्ट

 

महाराजा यादविंदर सिंह स्टेडियम के मैदान की पिच पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है, जिसकी वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है, जिससे नमी का फायदा उठाया जा सके। इस पिच पर स्पिन गेंदबाज से ज्यादा तेज गेंदबाज विकेट लेते हुए नजर आते हैं। इस मैदान पर शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। इस सीजन यहां दो मैच हुए हैं, इस दौरान तेज गेंदबाजों ने 23 विकेट झटके हैं।

 

हेड टू हेड आंकड़े

 

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें अब तक आईपीएल में 26 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें राजस्थान ने ज्यादा बार बाज़ी मारी है। राजस्थान ने 15 मैच जीते हैं, वहीं पंजाब को 11 मैचों में जीत मिली है। पंजाब के सामने राजस्थान के बल्लेबाज अलग ही अंदाज में खेलते हैं।

वेदर रिपोर्ट

चंडीगढ़ का मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है। मैच शुरू होने से पहले तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा। मैच के अंत तक यह 24 से 18 डिग्री तक गिर जाएगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। आर्द्रता का प्रतिशत 21 से अधिक नहीं रहेगी। रात में यह 18-19 फीसदी रहेगा। AccuWeather के अनुसार, हवा की गुणवत्ता अस्वास्थ्यकर रहेगी। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। फैंस को पूरा पैसा वसूल मैच देखने को मिलेगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर- रोवमैन पॉवेल।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन/जॉनी बेयरस्टो, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल और कगिसो रबाडा
इम्पैक्ट प्लेयर- अर्शदीप सिंह।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

RJD Manifesto: तेजस्वी यादव ने घोषणा पत्र किया जारी, ओपीएस लागू करने के साथ ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का किया वादा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।