Loksabha Election 2024: मुरादाबाद में UP CM योगी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- “आज माफिया या तो जेल में है या फिर…”

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024: UP CM योगी ने मुरादाबाद में एक जनसभा कि संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “आस्था के साथ खिलवाड़ करना ये अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते थे। माफियाओं और अपराधियों को गले का हार बनाने वाले ये लोग प्रदेश की जनता, बेटी व्यापारी की सुरक्षा पर सेंध लगाने का काम करते थे… उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा केवल भाजपा ही दे सकती है। बड़े-बड़े माफिया की कभी तूती बोलती थी, आज घिघियाते हुए दिखाई दे रहे है। ये भाजपा की सरकार जो बोलती है वो करके दिखाती है। आज माफिया या अपराधी या तो जेल में है या जहन्नुम में हैं।”

CM Yogi:UP में न कर्फ्यू है, न दंगा है.. UP में सब चंगा…

सीएम योगी ने साल 1980 में मुरादाबाद में हुए दंगे का जिक्र करते हुए कहा कि दंगे में दर्जनों लोग मारे गए थे। आप सोचो उस समय से लेकर 2017 तक रिपोर्ट को लोगों ने दबाकर के रखा था। मैं आया मैने उसकी जांच करवायी तब दंगा करवाने वाले सारे चेहरे उजागर हो गए। आज ये दंगाई अपनी जान की भीख मांगते हुए छुपे-छुपे फिर रहे है। UP में न कर्फ्यू है, न दंगा है … UP में सब चंगा है।

CM Yogi: पहले की सरकारों पर साधा निशाना

उन्होंने आगे कहा कि “4 करोड़ गरीबों के मकान बन गए, 2.5 करोड़ लोगं के घरों में बिजली का कनेक्शन आ गया। ये काम पहले की सरकारों के कार्यकाल में भी हो सकता था लेकिन कांग्रेस, सपा, बसपा की सरकारों के एजेंडे में विकास नहीं था, गरीब कल्याण नहीं था।”

मंच पर भाजपा के ये नेता रहें मौजूद

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उनको भारी मतों से जिताने का जनता से अपील की। इस दौरान पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सतेंद्र सिसौदिया, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सह प्रभारी रमेश बिधूड़ी, मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह, संभल से परमेश्वर लाल सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें

RR Vs PBKS: राजस्थान के रणबाजों से भिड़ेंगे पंजाब के किंग्स जाने हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।