Sanatani: उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी वाले बयान पर बवाल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बोला हमला,कहा-“सनातन था, सनातन है, सनातन रहेगा”

Sanatani
Sanatani: उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी वाले बयान पर बवाल हो गया है। राजनीतिक गलियारों में और संत समाज में इस बयान को लेकर भारी रोष देखा जा रहा हैं। जबसे स्टालिन ने सनातन विरोधी बयान दिया है तब से ही भाजपा के नेताओं से लेकर मंत्री तक सब स्टालिन पर जोरदार हमला बोला हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार करते हुए कहा कि “सनातन था, सनातन है, सनातन रहेगा…”

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर: सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही…

Sanatani: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही ख़ाक हो गए, हिन्दुओं को मिटाने के ख्वाब वाले कितने ही राख हो गए। सुनों घमंडिया गठबंधन के घमंडियों, तुम और तुम्हारे मित्र रहें ना रहें सनातन था, है और रहेगा…”

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा: क्या यहघमंडिया गठबंधनकी सोची समझी रणनीति

Sanatani: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ऐसे घमंडिया गठबंधन को रहने का अधिकार है क्या? क्या सनातन को ऐसे समाप्त होने देंगे? स्टालिन के बेटे ने इसकी तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस से की।नड्डा ने विपक्षी गठबंधनइंडियापर तंज कसते हुए आगे कहा कि ”क्या मुंबई में (इनकी) यही रणनीति तैयार हुई है? क्या सनातम धर्म को समाप्त करना ही इनकी रणनीति है? क्या यहघमंडिया गठबंधनकी सोची समझी रणनीति है?”

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा:राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में नफरत का समान क्यों?

Sanatani: उन्होंने ये भी कहा कि ”राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में नफरत का समान क्यों बिक रहा है, आपकी दुकान नफरत फैलाने का काम क्यों कर रही है?  क्या आने वाले दिनों में वे (इंडिया गठबंधन) सनातन धर्म को समाप्त करने के मुद्दे को लेकर जनता के बीच चुनाव में जाने वाले हैं?”

गोवा CM प्रमोद सावंत: उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ की कड़ी कार्यवाहीं की मांग

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर गोवा CM प्रमोद सावंत ने कहा कि “उदयनिधि स्टालिन ने INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक के बाद यह बयान दिया है, जिससे मुझे लग रहा है कि यह एक सुनियोजित बयान है। हर वक्त सनातन हिंदू धर्म पर बयान देकर वे इसे खत्म करना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा…इन लोगों को लगता है कि इस तरह के बयान देने के बाद अल्पसंख्यकों का वोट इन्हें मिलेगा। मैं उनका कड़ा विरोध करता हूं, उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए और उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”

साध्वी डाॅ प्राची: स्टालिन को तत्काल प्रभाव से किया जाए गिरफ्तार

विश्व हिंदू परिष्द की वरिष्ठ नेता साध्वी डाॅ प्राची ने उदयनिधी स्टालिन के सनातनी विरोधी वाले बयान पर आड़ें हाथों लेते हुए कहा कि  “ये आटे और चावल के लोभ में बिकने वाले क्या जाने सनातन धर्म के बारे में … केंद्र सरकार से मांग है कि सनातन धर्म का अपमान करने वाले उदयनिधि स्टालिन को तुरन्त गिरफ्तार किया जाए …!”

राजा भैया नेता जनसत्ता लोकतांत्रिक दल: डीएमके है हिंदी विरोधी
आपको बता दें कि राजा भैया ने कहा कि “कल उदयनिधि स्टैलिन ने भरी सभा में सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कही,हर भारतवासी को इस घृणित वक्तव्य का मुखर विरोध करना चाहिये।ये बयान हिन्दुओं के प्रति DMK की घृणा को दर्शाता है।I.N.D.I.A. गठबंधन DMK से सहमत है या उसे निकाल बाहर करेगा? चुनाव होने हैं,स्थिति स्पष्ट करनी होगी।”
आपको बता दें कि स्टालिन ने रविवार 3 सितंबर को एक जनसभा को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस से कर दी थी और साथ ही कहा था कि सनातन को कुचल के ही दम लेंगे।
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।