Asia Cup 2023: एशिया कप में बांग्लादेश देश ने अफगानिस्तान को 89 रनों से रौंदा, ग्रुप B में सुपर-4 की रेस हुई रोचक पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का चौथा मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के पाकिस्तान के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया इस मैच में अफगानिस्तान को 89 रनों से हराकर बांग्लादेश ने सुपर-4 में जाने की उम्मीदों को कायम रखा है। टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया मेहंदी हसन मिराज और शान्तो की शतकीय पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 335 रनों का टारगेट दिया।

Asia Cup 2023: एक छोर पर खड़े जादरान ने शहीदी के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इब्राहिम 75 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शहीदी भी 51 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कोई भी अफगान खिलाड़ी ज्यादा देर टिक नहीं सका और पूरी टीम 44.3 ओवर में 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

Asia Cup 2023: गेंदबाजों ने भी दिखाया कमाल

Asia Cup 2023: बांग्लादेश की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके इनके अलावा शोरीफुल इस्लाम को 3 विकेट मिले जबकि हसन महमूद और मेहंदी हसन मिराज को 1-1 सफलता मिली अन्य गेंदबाजों को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी।

Asia Cup 2023: इससे पहले, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए। नजमुल हसन शांतो और मेंहदी हसन मिराज ने शतकीय पारी खेली। मिराज 112 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। वही, शांतो ने 104 रन का योगदान दिया। कप्तान शाकिब ने नाबाद 32 रन बनाए।

Asia Cup 2023: सबसे महंगे साबित हुए राशिद खान

Asia Cup 2023: वर्ल्ड क्रिकेट में अपना लोहा मनवा चुके अफगानिस्तान टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक स्पिनर राशिद खान इस मुकाबले में टीम के लिए सबसे महंगे साबित हुए उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में बिना विकेट लिए 66 रन लुटा दिए अफगान के सिर्फ दो गेंदबाज ही विकेट लेने में कामयाब हुए, जिसमें मुजीब उर रहमान और गुलबदीन नईब शामिल हैं।दोनों के खाते में 1-1 सफलता रही बाकी कोई गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हुआ।

Asia Cup 2023: इस जीत के साथ ग्रुप बी में सुपर-4 की रेस रोमांचक हो गई है

Asia Cup 2023: श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम 1-1 मैच जीतकर मजबूत स्थिति में हैं। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच आखिरी मैच 5 सितंबर को गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम को जीत हासिल करनी होगी। फिर रन रेट पर मामला आ जाएगा।

Asia Cup 2023: बांग्लादेश का खुला खाता

Asia Cup 2023: कराची के नेशनल स्टेडियम में रविवार (तीन सितंबर) को मिली इस जीत के साथ ही ग्रुप-बी में बांग्लादेश का खाता खुल गया। उसके दो मैच में अब दो अंक हो गए। वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान को पहले ही मैच में हार मिली है। उसे अब सुपर-4 में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

Asia Cup 2023: राशिद-मुजीब नहीं डाल पाए प्रभाव

Asia Cup 2023: मुश्फिकुर रहीम ने 15 गेंद में 25 और शाकिब ने 18 गेंद में 32* रन बनाकर बांग्लादेश को 334 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और मुजीब उर रहमान अंतिम ओवरों में प्रभाव डालने में नाकामयाब रहे। इस दौरान राशिद ने 10 ओवर में 66 रन दिए और कोई विकेट हैसल नहीं कर पाए। जबकि मुजीब ने 62 रन पर एक विकेट लिया। मोहम्मद नबी ने भी 10 ओवर में बिना विकेट लिए 50 रन दिए। जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज (1) को शोरिफुल ने आउट कर दिया।

Written By- Vineet attri.

ये भी पढ़ें… 

Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ आज अपना खाता खोलने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
G 20 Summit: जी-20 सम्मेलन के चलते दिल्ली से गुरुग्राम तक होंगे रूट डायवर्ट, 3 दिनों तक भारी वाहनों पर रहेगी रोक पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।