Swati Maliwal: आप ने 3 राज्यसभा सांसदों के नाम का किया एलान, स्वाति मालीवाल को मिला टिकट

Swati Maliwal

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को संसद के उच्च सदन यानि राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। 19 जनवरी 2024 को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। आप की राजनीतिक मामलों की समिति ने राज्यसभा चुनाव के लिए DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है।

 सुशील कुमार गुप्ता की जगह मिली सीट

Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल को सुशील कुमार गुप्ता की जगह उम्मीदवार बनाया गया है। सुशील कुमार गुप्ता को लेकर आम आदमी पार्टी ने यह दावा किया है कि उन्होंने खुद को हरियाणा की चुनावी राजनीति में पूरी तरह से शामिल करने का फैसला लिया है इसलिए उनकी जगह पर स्वाति मालीवाल को टिकट दिया गया है।

9 जनवरी नामांकन की अंतिम तिथि

Swati Maliwal: दिल्ली से राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता और नारायण दास गुप्ता राज्यसभा से सदस्य हैं। इसमें नारायण दास गुप्ता और संजय को दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है। नामांकन प्रक्रिया 2 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई और 9 जनवरी पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी।

जेल से ही चुनाव लडेंगे संजय सिंह

आपको बता दें कि, दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह इस बार जेल से ही राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन फार्म भरेंगे। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह के आवेदन पर सुनवाई के बाद उन्हें जेल से नामांकन फार्म भरने की अनुमति दे दी थी। 27 जनवरी को संजय सिंह की सदस्यता खत्म हो रही है। इससे पहले 19 जनवरी को इसका चुनाव होना है।

आप के तेज तर्रार नेताओं में से एक है स्वाति मालीवाल

Swati Maliwal: दिल्ली विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर तीनों ही राज्यसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत तय मानी जा रही है, क्योंकि दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों में से 62 सीट पर AAP के विधायक हैं जबकि बीजेपी के 8 विधायक हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल के ईमानदारी और पार्टी के प्रति वफादारी का इनाम दिया है। स्वाति आम आदमी पार्टी के तेज तर्रार नेताओं में गिनी जाती हैं। वह अक्सर विवादों में भी रहती हैं।

कौन हैं स्वाति मालीवाल?

स्वाति मालीवाल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैं। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने JSS अकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से इनफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी में ग्रेजुएशन पूरा किया। MNC में नौकरी भी लग गई। हालांकि कुछ समय बाद स्वाति ने नौकरी छोड़कर परिवर्तन नाम के NGO के साथ काम करना शुरू कर दिया।

Swati Maliwal: महिलाओं की आवाज करेंगी बुलंद

Swati Maliwal: स्वाति हर बार अपने अलग अंदाज से महिलाओं से लेकर बच्चियों पर हो रहे जुर्म और अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद करती आईं है। आम आदमी पार्टी में उनका सियासी कद काफी मजबूत है,इसी का ईनाम उन्हें महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में मिला और अब उन्हें अरविंद केजरीवाल राज्यसभा भेज रहे हैं ताकि सांसद में भी महिलाओं के लिए बुलंद आवाज उठा सकें।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

हिमाचल प्रदेश: शिमला में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया रोड शो, लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का शंखनाद
Know Your Army Festival-2024: योगी ने ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल’ का किया उद्घाटन, हाथ में राइफल लिए हुए नजर आए सीएम
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।