Twitter Logo Changed: एलन मस्क ने ट्विटर में किया बदलाव, उड़ गई चिड़िया,आ गया कुत्ता…

Twitter Logo Changed

Twitter Logo Changed: दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में से एक एलन मस्क जब से ट्विटर के मालिक बने हैं. तभी से ट्विटर में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं अब इसमें एक और बड़ा बदलाव किया गया है इस बार ट्विटर का लोगो ही बदल दिया गया है ट्विटर पर ब्लू कलर की चिड़िया, जो फाफी मशहूर लोगो बन चुकी है अब उसकी जगह मीम वाले डोगी को लगा दिया गया है लोगों ने जब अचानाक इस बदलाव को देखा तो हक्के बक्के रहे गए

Twitter Logo Changed: लोग जब सुबह उठे तो उन्होंने नीले रंग की चिड़िया की जगह पीले रंग का कुत्ता दिखा जिसके देखकर सब हैरान रह गए यह ट्विटर इतिहास का सबसे बड़ा बदलाव है ट्विटर के पेज पर जाने के बाद लोगों को ट्विटर के लोगो की जगह पीले रंग के कुत्ते की तस्वीर दिख रही थी

Twitter Logo Changed:  नीली चिड़िया की जगह अब मीम वाले कुत्ते की तस्वीर

Twitter Logo Changed: हालांकि, मीम वाले डोगी को अभी केवल केवल डेस्कटॉप या लैपटॉप के वेब पेज पर ही देखा जा सकता है मोबाइल ऐप पर अभी भी हमें पुराना वाला लोगो ब्लू बर्ड ही दिखा रहा है ट्विटर के होम बटन के तौर पर दिखने वाली ब्लू बर्ड यानी नीली चिड़िया की जगह अब यूजर्स को डॉग की तस्वीर दिख रही है और ये बदलाव कुछ घंटों पहले ही हुआ है

एलन मस्क ने किया मजाक वाला ट्वीट

Twitter Logo Changed: इस बदलाव के बाद एलन मस्क ने एक पोस्ट भी शेयर किया है उन्होंने अपने अकाउंट पर डॉग को शेयर करते हुए एक मजाकिया ट्वीट किया है इसमें एक पुलिस अफसर जो ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर रहा है, उसके हाथ में ट्विटर के ब्लू बर्ड वाली तस्वीर है और गाड़ी में बैठा कुत्ता ये कह रहा है कि ‘ये पुरानी तस्वीर है।।

Written By— Vineet Attri…

ये भी पढ़ें…

PM Modi: CDRI बना वैश्विक मंच, अब तक 40 देश बने इसका हिस्सा, कहा-‘संकट के समय भी लोगों की करनी चाहिए सेवा’
Jubilee Celebration: डायमंड जुबली समारोह के उद्घाटन में पहुंचे पीएम मोदी ने CBI को बताया इंसाफ का ब्रांड
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।