UPI PAYNOW: ‘यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी की मोदी ने की शुरुआत, कहा-‘UPI PAYNOW’ दोनों देशों के लिए सौगात

UPI Pay Now

UPI PAYNOW: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसीन लूंग वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिंगापुर के ‘यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI)’ और ‘PAYNOW’ के बीच क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी की शुरुआत के साक्षी बनें। पहली बार कोई एप भारत सिंगापुर के साथ निर्बाध सीमा पार लेनदेन के लिए ऑनलाइन भुगतान प्रणाली को जोड़ता है।

पीएम मोदी: ‘UPI PAYNOW’ लिंक दोनों देशों के लोगों के लिए सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “भारत और सिंगापुर की मित्रता बहुत पुरानी है। समय की कसौटी पर हमेशा खड़ी उतरी है। ‘UPI PAYNOW’ लिंक की शुरूआत आज दोनों देशों के लोगों के लिए एक ऐसा उपहार है जिसका वे उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे। मैं भारत और सिंगापुर के लोगों को इसकी बधाई देता हूं।”

पीएम मोदी: क्रॉस बॉर्डर फिनटेक कनेक्टिविटी की नई शुरूआत

UPI PAYNOW: पीएम मोदी ने कहा कि “आज के समय में तकनीक हमें अनेक प्रकार से एक-दूसरे से जोड़ती है। फिनटेक भी एक ऐसी तकनीक है जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ती है। इसका दायरा एक देश की सीमाओं के भीतर ही सीमित होता है। मगर आज की शुरूआत ने क्रॉस बॉर्डर फिनटेक कनेक्टिविटी की नई शुरूआत की है।”

पीएम ने आगे कहा कि “यह लिंकेज दोनों देशों के लोगों को कम लागत वाला रीयल-टाइम भुगतान विकल्प प्रदान करेगा और प्रेषण में वृद्धि करेगा। इससे छात्रों, पेशेवरों, NRI और उनके परिवारों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।”

UPI PAYNOW: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “यह भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की ही ताकत है कि कोविड के दौरान हम करोड़ों लोगों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर कर पाए। 5 साल पहले मैंने सिंगापुर में ही कहा था कि- फिनटेक इनोवेशन और युवा ऊर्जा में विश्वास का बहुत बड़ा उत्सव है।”

ये भी पढ़ें…

Ayodhya News: राम की नगरी में बनेगा सीएम योगी का 101 फुट का भव्य मंदिर, प्रभाकर मौर्या बनवा रहे है मंदिर
Aligarh: ‘मातृ शक्ति सम्मेलन’ के जरिए महिलाओं के बीच पहुंचेगा RSS, सम्मेलन सफल बनाने में जुटे संघ कार्यकर्ता

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।