Uttar Pradesh: Y20 शिखर सम्मेलन का योगी ने किया उद्घाटन, कहा- “आज का युवा कल का निर्माता”

UP News
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने Y20 (यूथ20) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया।वाई 20 सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा किआज का युवा केवल युवा नहीं बल्कि आज का नेता है और कल का निर्माता है। वाई20  समिट में जो भी चर्चाएं होंगी वह दुनिया के सामने युवाओं को उनकी सकारात्मक ऊर्जा के साथ जोड़ते हुए उनके प्रतिभा का अवसर प्रदान करेगी। युवा शक्ति की प्रतिभा का सम्मान करते हुए आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। वाई20 का आयोजन देश ही नहीं, दुनिया भर के युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा का संदेश देगा।”

सीएम योगी: पीएम मोदी का जताया आभार

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “यशस्वी प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद व नरेंद्र मोदी का आभारी हूं, जिन्होंने जी-20 समिट से जुड़े कई समिट के आयोजन का अवसर यूपी को दिया। इसमें वाई-20 का मुख्य समिट वाराणसी में आयोजित हो रहा है। सीएम ने उम्मीद जताई कि वाई-20 का यह समिट दुनिया भर के युवाओं के लिए नई प्रेरणा का संदेश देकर जाएगा।

Uttar Pradesh:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर- इस शिखर सम्मेलन में लिया गया निर्णय दुनिया भर के…

Uttar Pradesh: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वाराणसी में Y20 शिखर सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “जी-20 के मेजबान के रूप में भारत की सदस्य देशों के बीच चर्चा को आकार देने और सहयोग को बढ़ावा देने में एक आवश्यक भूमिका है… यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के साथ आता है क्योंकि इस शिखर सम्मेलन में लिया गया निर्णय दुनिया भर के अरबों लोगों के जीवन को प्रभावित कर सकता है।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया: 70 से अधिक प्रतिनिधि ले रहे हैं हिस्सा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि जी20 स्वास्थ्य मंत्रियों के शिखर सम्मेलन और साइड इवेंट में विभिन्न देशों के 70 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। हम लोगों को भारत का स्वास्थ्य मॉडल दिखा रहे हैं और वे इसकी सराहना कर रहे हैं। मोदी सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र को समग्र दृष्टिकोण से देखा है।

डीसीपी इंजीत कुमार सिंह: G20 भारत के लिए बेहद गर्व की बात

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी इंजीत कुमार सिंह ने कहा कि जी20 सुरक्षा व्यवस्था पर G20 भारत के लिए बेहद गर्व की बात है, इसका मुख्य आयोजन सितंबर महीने में होना है, इसी को देखते हुए आतंकरोधी कदम उठाए जा रहे हैं… 19 स्वाट कमांडो को शहरी परिदृश्य में निशानेबाजों के रूप में प्रशिक्षित किया गया है, वे स्नाइपर्स से अलग हैं…19 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है, एमपी के करेरा में 4 सप्ताह के लिए प्रशिक्षण था।

ये भी पढ़ें…

Greater Noida: अमित शाह ने CRPF ग्रुप सेंटर में लगाया 4 करोड़ वां पौधा, 2020 में हुई थी अभियान की शुरूआत
PM Modi: पीएम मोदी ने क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद को किया संबोधित,कहा-“कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मूलमंत्र”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।