Amethi Loksabha Seat: राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय का एलान

Amethi Loksabha Seat

Amethi Loksabha Seat: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एलान करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड से वर्तमान सासंद राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी परंपरागत सीट अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे। अजय राय ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस की महसचिव प्रियंका गांधी यूपी वाराणसी से लोकसभा सीट से लड़ेंगी उनकी जीत के लिए जान लगा देंगे। आपको बता दें कि पिछला लोकसभा चुनाव 2019 में उनको भाजपा की सांसद एवं वर्तमान में मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी से हार गए थे।

Amethi Loksabha Seat: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को दिल्ली से अपने गृह जनपद वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि “राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे।”

लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी को मिली थी हार

लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट पर हार मिली थी। केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में अमेठी सांसद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 55,120 मतों से हराया था। स्मृति इरानी को 4,68, 512 वोट मिले थे वहीं राहुल गांधी को 4,13,394 वोटों ही मिल पाए थे।

ये भी पढ़ें…

Uttar Pradesh: Y20 शिखर सम्मेलन का योगी ने किया उद्घाटन, कहा- “आज का युवा कल का निर्माता”
Greater Noida: अमित शाह ने CRPF ग्रुप सेंटर में लगाया 4 करोड़ वां पौधा, 2020 में हुई थी अभियान की शुरूआत
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।