हनुमान जयंती पर योगी आदित्यनाथ ने शिव की नगरी काशी में की पूजा अर्चना,सभी प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

शिव की नगरी काशी में आज सुबह से ही शिव के 11वें रुद्र अवतार भगवान हनुमान की जयंती का उत्साह हर किसी के अंदर देखने को मिल रहा है। वाराणसी के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में एक तरफ जहां भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी हुई है, तो वहीं वाराणसी के अलग-अलग हिस्से से हनुमान ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया है, जो सुबह से ही जारी है। 20 सालों से लगातार निकाली जा रही हनुमान प्रभात फेरी का वृहद आयोजन काशी में किया गया है।जिसमें अलग-अलग झांकियों के साथ बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी देखने को मिली है।

हनुमान जयंती के मौके पर काशी का कण कण जय हनुमान जय श्री राम के गगन भेदी नारों के साथ गूंज रहा है। आज सुबह से ही शिव के रुद्र अवतार भगवान हनुमान की जयंती को लेकर लोगों के अंदर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। वाराणसी के अलग-अलग हनुमान मंदिरों में भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं हनुमान जी का प्रतिरूप और कंधे पर भगवान हनुमान के स्वरूप को उठाकर भक्त ध्वज यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। आज सुबह संकट मोचन मंदिर के अलावा अलग-अलग हिस्सों से हनुमान ध्वज यात्रा निकाली गई है, जो शहर के तमाम हिस्सों में दिखाई दे रही है। हनुमान जयंती के मौके पर पूरा शहर प्रभु श्री राम और प्रभु हनुमान की भक्ति में लीन दिखाई दे रहा है।

योगी ने एक्स पर दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री हनुमान जन्‍मोत्‍सव के पावन पर्व पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा। ‘श्री हनुमान जयंती की प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! अष्ट सिद्धि और नौ निधियों के दाता, प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे। संपूर्ण सृष्टि में सुख-शांति व समृद्धि का वास हो, उनसे यही प्रार्थना है। ॐ हनुमते नमः!’

योगी ने दिया बच्चों को आशीर्वाद

बच्चे अपने परिजनों के साथ मंदिर आए थे। बच्चों को देखते ही मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए उन्हें अपने पास बुला लिया। एक-एक करके सबके माथे पर हाथ फेरकर उन्होंने आशीर्वाद दिया और नाम पूछा।
बच्चों ने अलग अलग अपने नाम राजकुमार गिरि, दिव्यांश, पर्णिका जायसवाल, मोनालिसा, सोनाली, जेम्स चौधरी और साहिल भारती बताए। सीएम योगी ने इस दौरान उनसे हंसी-ठिठोली की और दुलारते हुए सबको चॉकलेट गिफ्ट किया। जब ये बच्चे जाने लगे तो मुख्यमंत्री ने अभिभावकत्व भाव से कहा- खूब पढ़ना और खूब आगे बढ़ना।

काशी के विभिन्न संकट मोचन मंदिरों में भक्तों ने किया दर्शन

धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में आज हनुमान जयंती के अवसर पर विभिन्न हनुमान मंदिरों में सूर्य उदय के साथ ही भगवान संकट मोचन का दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली। वहीं, काशी के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में मंगल आरती के बाद हजारों की संख्या में भक्तों ने संकट मोचन महाराज का दर्शन प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया गया था।हर कोई संकट मोचन महाराज की एक झलक पाने को बेताब नजर आया। भक्तों ने हर हर महादेव के साथ जय श्री राम और संकट मोचन महाराज के नारे भी लगाए।

Written By: Swati Singh

By Poline Barnard