IPL 2024:लखनऊ ने चेन्नई को घर में जाकर 6 विकेट से दी मात, ऋतुराज के शतक पर स्टोइनिस का शतक पड़ा भरी

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 39 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के बीच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला गया। चेन्नई को चार विकेट पर 210 रन पर रोकने के बाद लखनऊ ने तीन गेंद शेष रहते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद शतक लगाया। उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 124 रनों की पारी खेली। उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए।

IPL 2024:पूरन ने 15 गेंदों में 34 रन बनाए। दीपक हुड्डा ने 6 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल भी 16 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। देवदत्त पेडिकल ने 17 रन बनाए। इस दौरान चेन्नई के लिए पथिराना ने 2 विकेट लिए जबकि दीपक चाहर और मुस्तफिजुर को एक-एक विकेट मिला।

चेन्नई की रही धीमी शुरुआत

IPL 2024:टॉस हारकर मैदान पर उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही। अजिंक्या रहाणे 1 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 108 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे ने 66 रनों की शानदार पारी खेली। डेरिल मिचेल 11 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 16 और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद रहे।इस दौरान लखनऊ के लिए मैट हैनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।

 

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है…

IPL 2024:चेन्नई सुपर किंग्स 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है। वहीं, केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ 8 मैचों में 10 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। चेन्नई को अगला मैच 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है, जबकि लखनऊ की टीम 27 अप्रैल को इकाना में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।

किसे मिला मैन ऑफ द मैच?

IPL 2024:लखनऊ के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IPL 2024:चेन्नई सुपर किंग्सः अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथिशा पथिराना

इम्पैक्ट सब: समीर रिज्वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर

लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर

इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, यद्धवीर सिंह चरक, एम सिद्धार्थ

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024:आज भिड़ेंगे लखनऊ के नवाब और चेन्नई के थाला जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?
हनुमान जयंती पर योगी आदित्यनाथ ने शिव की नगरी काशी में की पूजा अर्चना,सभी प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

By Poline Barnard