Yograj Singh: युवराज सिंह के पिता लेंगे राजनीति में एन्ट्री इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Yograj Singh

Yograj Singh: पंजाबी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह अब नेता बनने जा रहे हैं उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाने का मन बना लिया है वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह क्रिकेट के बाद अब अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उन्होंने आनंदपुर साहिब से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Yograj Singh: महाराज जी के हुक्म के गुलाम

 

Yograj Singh: हालांकि उन्होंने इस बात का कोई खुलासा नहीं किया है कि वह बतौर आजाद उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे या फिर किसी राजनीतिक दल से टिकट लेकर चुनावी जंग लड़ने के लिए आ रहे हैं उन्होंने श्री बेर साहिब में माथा टेकने के बाद ये बात बोली उन्होंने कहा कि वह तो गुरु महाराज के हुक्म के गुलाम हैं।

 

योगराज भारतीय क्रिकेट टीम का रहे है हिस्सा

 

योगराज सिंह एक क्रिकेट खिलाड़ी भी रहे हैं उन्होंने एक टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले हैं लेकिन चोट के कारण उनका क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चला हालांकि अब युवाओं को क्रिकेट गुण सिखाते है। उन्होंने अपने बेटा युवराज सिंह के अलावा वो अर्जुन तेंदुलकर समेत कई युवा खिलाड़ियों ने उनसे क्रिकेट के गुण सीखे हैं।

 

लुधियाना जिले के कनेच गांव के रहने वाले

 

योगराज लुधियाना जिले के कनेच गांव के रहने वाले हैं एक अभिनेता के रूप में उन्होंने सिंह इज ब्लिंग भाग मिल्खा भाग जैसी प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्मों में बड़ी भूमिका निभाई है। इनके अलावा जंगनामा, डाकू, सरदार एंड संस, मौजन ही मौजान और चंबे दी बूटी जैसी उनकी कई फिल्में निकट भविष्य में रिलीज होने वाली हैं क्रिकेट और फिल्मों के बाद योगराज का राजनीति में क्या भविष्य है यह तो वक्त ही तय करेगा।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Wrestler Meet Anurag Thakur: खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से मिले पहलवान,कहा- “सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार”
Etah News: रेप करते हुए ‘पापा’ ने खींच ली तस्वीर, शादीशुदा बेटी ने मां को बता दी आपबीती

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।