Maharashtra: कोल्हापुर में हिंदू संगठनों का आपत्तिजनक स्टेटस लगाने वालों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, एकनाथ शिंदे की शांति बहाली की अपील

Maharshtra
Maharashtra: कोल्हापुर में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक स्टेटस लगाए जाने के विरोध में और युवक के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठन ने छत्रपती शिवाजी चौक पर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने लाठी चार्ज कर धरना दे रहे लोगों को सड़क से हटाया।कोल्हापुर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर यह घटना हुई है।

 

Maharashtra:  आपको बता दें कि मोबाइल पर मुस्लिम युवक ने मुगल शासक औरंगजेब का वाट्सअप स्टेटस लगाया था। जिसके बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हिंदू संगठनों ने मुस्लिम युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन का ऐलान करते हुए आजकोल्हापुर बंद का आह्वान किया था।

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस: औरंगज़ेब की औलादें समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा कर रही है

वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस ने औरंगजेब का पोस्टर लहराने वाले को नसीहत देते हुए कहा कि “महाराष्ट्र के कुछ ज़िलों में औरंगज़ेब की औलादें पैदा हुई हैं। वे औरंगज़ेब की फोटो दिखाते, रखते और स्टेटस लगाते हैं। इस कारण समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा हो रहा है। सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई हैं। इसका असली मालिक कौन है वह हम ढूंढेंगे। परिस्थिति नियंत्रण में है। लोगों से अपील है कि वे क़ानून अपने हाथ में न लें।”

 

Maharashtra:  अहमदनगर में भी हुआ था पथराव

Maharashtra: मंगलवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में भी औरंगजेब को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन के बाद अज्ञात लोगों  के द्वारा किए गए पथराव में दो लोग घायल हो गए थे और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। पुलिस के मुताबिक कुछ हिंदूवादी संगठनों ने यह प्रदर्शन किया था। जिसके बाद मंगलवार शाम को संगमनेर कस्बे के बाहरी इलाके में पथराव की यह घटना हुई थी। मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया था।

Maharashtra: पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने बताया किप्रदर्शन दोपहर 12 बजे समाप्त हुआ था। पथराव की घटना सामनापुर गांव में हुई, जो संगमनेर से पांच किलोमीटर दूर है। प्रदर्शन से लौट रहे लोगों में शामिल कुछ असमाजिक तत्वों ने कथित तौर पर पथराव किया और दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।”

पुलिस अधीक्षक राकेश ओला: फर्जी खबरों से सावधान रहने की जरूरत

Maharashtra: ओला ने आगे बताया किदो स्थानीय लोग घटना में घायल हुए हैं। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और असमाजिक तत्वों को तितरबितर कर दिया गया।”  उन्होंने ये भी कहा कि “सामनापुर इलाके में स्थिति अब शांतिपूर्ण है और लोगों को अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

क्या है मामला?

Maharashtra:  गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब को लेकर घमासान मचा हुआ है। पहले मंगलवार को अहमदनगर और उसके बाद बुधवार को कोल्हापुर में औरंगजेब के नाम पर ही बवाल मचा। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने कोल्हापुर में औरंगजेब और टीपू सुलतान का स्टेटस अपने मोबाइल पर लगा रखा था। बीते रविवार (4 जून) को सुबह 9 बजे  महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के फकीरवाड़ा इलाके में निकाला गया था।  जुलूस के दौरान मुगल शासक औरंगजेब के पोस्टर लहराने का मामला सामने आया था

Maharashtra:  इस मामले में स्थानीय पुलिस ने तुरत कार्यवाही करते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जुलूस में संगीत और डांस के बीच चार लोगों ने औरंगजेब के पोस्टर लहराए गए थे। इन चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की एक समुदाय द्वारा दूसरे समुदाय को भड़काने की मंशा से किया कृत्य, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें…

Yograj Singh: युवराज सिंह के पिता लेंगे राजनीति में एन्ट्री इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
Wrestler Meet Anurag Thakur: खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से मिले पहलवान,कहा- “सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार”

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।