Delhi News: पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी बोलीं, “जेल नहीं एक तरह से हाउस अरेस्ट हैं सत्येंद्र जैन”

Kiran Bedi

Delhi News: अरविंद केजरीवाल की सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं, लेकिन उनकी जेल से हर रोज वीडियो वायरल हो रही हैं। जिससे राजनीति में विवाद पैदा हो रहा है। कथित मसाज वीडियो के बाद सत्येंद्र जैन का अब एक और वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन को जेल की कोठरी में बाहर का खाना परोसा जा रहा है। इसी को लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी भड़क गई हैं।

अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि इसे जेल नहीं कह सकते। जब आपको ऐसी सुविधाएं मिलती हैं जो दूसरों से अलग हैं, तो वह जेल नहीं वह एक तरह से हाउस अरेस्ट है। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने जेल प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब उनके मंत्री ही जेल में हैं तो जेल प्रबंधक क्या कार्रवाई करेंगे?

बेदी ने सत्येंद्र जैन पर दागे सवाल

आगे कहा, कि जैन को जेल की कोठरी में बोतलबंद पानी और बाहर का खाना जैसी सुविधाएं मिलने पर पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा, कि अदालत के आदेश पर कुछ सुविधाएं दी जाती हैं। बेदी ने सवाल पूछा कि क्या इन सुविधाओं के लिए अदालत में आवेदन किया गया था?

आगे कहा कि मुझे पता चला है, कि सत्येंद्र जैन को घर से खाना आ रहा है। उन्होंने पूछा कि क्या यह अदालत का आदेश है? उन्होंने कहा कि मेडिकल केयर एक कैदी का अधिकार है, लेकिन इस तरह की व्यक्तिगत सेवा नहीं।

Delhi News: वहीं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सत्येंद्र जैन का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, कि बलात्कारी से मालिश करने और उसे फिजियोथेरेपिस्ट कहने के बाद, सत्येंद्र जैन को शानदार भोजन का आनंद लेते देखा जा सकता है! परिचारक उसे भोजन परोसते हैं जैसे कि वह छुट्टी पर एक रिसॉर्ट में हों।

ये भी पढ़ें..

Shraddha Murder Case: 2 साल पहले से ही श्रद्धा को टुकड़ों में कटने का था डर, मुबंई पुलिस से कर चुकी थी शिकायत

Viral Video: नफरत भरा वीडियो श्रध्दा के 35 नहीं 37 टुकड़े करता, ‘चाकू लो और बजाये चले जाओ नूई’

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।