Delhi: हम भगत सिंह के चेले हैं, फांसी पर चढ़ जायेंगे, लेकिन टूटेंगे नहीं: सीएम केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल

Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्वासमत प्रस्ताव पेश कर भाजपा पर निशाना साधते हुए, कहा कि 2017 से हमारी सरकार गिराने की कोशिश हो रही है। मुख्यमंत्री केजरीवाल बुधवार को विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव लेकर आए। 56 विधायकों का वोट पाकर विश्वास मत हासिल भी कर लिया। इसके बाद उन्होंने कहा, कि 2017 से आप हमारी सरकार की निगरानी कर रहे हो।लेकिन एक भी विधायक नहीं तोड़ पाए।इतना समझ लें कि दुनिया की कोई भी ताकत इन्हें नहीं तोड़ सकती हैं।

उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि अब दोबारा अविश्वास प्रस्ताव लाने के बारे में न सोचें। उन्होंने कहा, कि अगर यही हरकत रही तो 2050 तक भी आप सत्ता में नहीं आ पाएंगे। केजरीवाल ने कहा, कि आज सदन के अंदर की घटना जनतांत्रिक मूल्यों के लिए अच्छा उदाहरण है। विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाना चाह रहा था।इसके लिए 14 विधायक चाहिए।लेकिन उनके आठ ही विधायक है।

विधायकों को तोड़ने के लिए मिलीं धमकियां

Delhi: केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, कि विधायको को तोड़ने के लिए धमकियां दी गई, 20–25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया। एक भी विधायक नहीं टूटा तो अविश्वास प्रस्ताव वापस ले लिया।उन्होंने कहा कि मैं लोकतंत्र का सम्मान करता हूं। मुझे लगा की ये कुछ कहना चाहते थे,इसलिए यह अविश्वास मत प्रस्ताव ला रहे थे।इनको अपनी बात रखने का मौका देने के लिए आज हम पहली बार विश्वास मत प्रस्ताव ले कर आए।

सरकार गिराने की कोशिश में विपक्ष

Delhi: केजरीवाल ने आगे ये भी कहा, कि 2017 से विपक्ष द्वारा हमारी सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है। इसमें विपक्ष के बड़े बड़े नेता लगे हुए है। 2017 और फिर 2019 में कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं कर पाए। आज फिर कोशिश बेकार हो गई। उन्होंने कहा कि ये आम आदमी पार्टी है और हम भगत सिंह के चेले है। फांसी पर चढ़ जायेंगे, लेकिन टूटेंगे नहीं। दुनिया को कोई ताकत इन्हें नहीं तोड़ सकती है।

Written By–Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Right To Health Bill Act: राजस्थान में स्वास्थ बिल के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज बेहाल,स्वास्थ्य मंत्री बोले “सरकार डॉक्टरों से बात करने को तैयार”

Ramnavmi Special: रामनवमी कब और क्यों मनाई जाती है? आप यहां पढ़ सकते हैं…

By खबर इंडिया स्टाफ