Weather: मौसम के मिजाज ने तोड़ी किसानों की कमर, तेज बारिश से बर्बाद हुई फसल

बर्बाद फसल के साथ परेशान किसान

Weather: दिल्ली एनसीआर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, पूर्वी राजस्थान में गुरुवार शाम हुई तेज बारिश ने किसानों को खून के आंसू रुला दिया है। इन दिनों गेंहू की फसल पकी हुई खेतों में खड़ी है। पिछले दिनों से लगातार मौसम खराब होने की वजह से फसल बर्बाद हो चुकी है। मौसम विभाग ने कई जगहों पर गरजन के साथ ओले गिरने की आशंका जताई है।

तेज बारिश और तूफान की आशंका

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच बारिश की आशंका जताी थी। आईएमडी ने इन राज्यों में कई जगह ओले गिरने की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

Weather: जबकि छत्तीसगढ़ में 31 मार्च को कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक 30 मार्च से 01 अप्रैल के दौरान पूर्वी भारत में बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज और तूफान आने की संभावना है। वहीं 31 मार्च को ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. 31 मार्च को इस इलाके में कई जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

Weather: आईएमडी के मुताबिक 30 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर तेज से हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। 31 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है। जबकि 1 और 2 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें..

IPL: झाड़ू-पोछा लगाने वाले अलीगढ़ के बेटा रिंकू अब आईपीएल में लाखों रुपये कमाते हैं, पढ़िए पूरी कहानी

Aligarh: मुस्लिम युवती ने बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, मूर्ति खंडित कर मीट बनाने पर अड़ी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।