Himachal Pradesh News: हिमाचल की वादियों से खूब दहाड़े पीएम मोदी कहा- झूठे वादे, झूठी गांरटी कांग्रेस की पुरानी तरकीब

pm modi himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। मतदान की तिथि भी तय हो गई है। इसी बीच राजनितिक दल उठा पटक में लग गये हैं। चुनावी मैदान में हुंकार भरने में लगे हैं। चुनावी सभाऐं लगातार जारी हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर खूब जमकर निशाना साधा। कहा, कि झूठे वादे, झूठी गारंटी को कांग्रेस की पुरानी तरकीब बताया। किसानों को कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस किस तरह झूठ बोलती आ रही है, इसका भी गवाह पूरा देश रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार 12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट, हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय करेगा। हिमाचल के लोग भाजपा सरकार की जोरदार वापसी की ठान चुके हैं। फौजियों की ये धरती, वीर माताओं की ये धरती, जब संकल्प ले लेती है तो उसे सिद्ध करके ही दिखाती है। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी जो संकल्प लेती है, उसकी सिद्धि करके दिखाती है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प लिया, उसे सिद्ध करके दिखाया। बीजेपी ने राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया, आज अयोध्या में इतना भव्य राम मंदिर बन रहा है।

कांग्रेस की सच्चाई ये है कि 2012 में जिस घोषणा पत्र पर वो चुनाव जीते, वादे किए थे, एक भी काम उन्होंने नहीं किया, जबकि बीजेपी की पहचान है कि हम जो कहते हैं उसे पूरा करने के लिए दिन-रात खपा देते हैं। कांग्रेस 40 साल से देश के फौजियों को वन रैंक वन पेंशन का वादा करती आ रही थी लेकिन, इतने वर्षों तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रहने के बावजूद उसने कुछ नहीं किया। आजादी के बाद देश का पहला घोटाला कांग्रेस ने रक्षा क्षेत्र में ही किया था।

ये भी पढ़ें..

Up News: मां ने कप्तान तक लगाये चक्कर, कार्यवाही हुई तो आरोपी व पुलिस फैसले को बना रही दबाव, कैसे मिलेगा न्याय?

Up News: इमरजेंसी वार्ड के फर्श पर पड़े मरीज के जिस्म से निकलते लहू को चाटता रहा कुत्ता, योगी जी ये कैसी लापरवाही?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।