Manish Sisodia PA Arrest: ED ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पीए को किया गिरफ्तार, सिसोदिया ने कहा-“भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर”

Manish Sisodia PA Arrested
Manish Sisodia PA Arrest: ईडी ने आज शनिवार 5 नवंबर को मनीष सिसोदिया के पीए से पूछताछ की और उसके बाद ईडी पीए को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गयी। आपको बता दें कि ईडी लगातार आप के नेताओं और मंत्रियों पर लगतार छापामारी कर रही है। ईडी ने आबकारी नीति को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कई बार पूछताछ कर चुकी है। अभी तक उनके खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की है। लेकिन, अब उनके पीए से भी आबकारी नीति को लेकर पूछताछ की गई।
Manish Sisodia PA Arrest: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीए की गिरफ्तारी के लेकर कहा कि “इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला। आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहाँ भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है। भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर”…

Manish Sisodia PA Arrest: इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया के गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर -4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर की CBI  जांच  करने पहुंची थी और सीबीआई ने उनके लाँकर को खंगाला भी था। जांच दिल्ली के आबकारी नीति मामले के संबंध में हो रही थी। सीबीआई और ईडी ने लाँकर उनकी उपस्थिति में खोले थे।

गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने शराब नीति में गड़बड़ी के मामले को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। एलजी सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। मुख्य सचिव की रिपोर्ट में सिसोदिया की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे। आपको बता दें कि दिल्ली में एक्साइज विभाग मनीष सिसोदिया के पास है।

ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।