JP Nadda In Chattisgarh: छत्तीसगढ़ के जशपुर में सीएम भूपेश बघेल पर जमकर बरसे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा-“हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और…”

JP Nadda In Chattisgarh: भाजपा की परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर पहुंचे कार्यक्रम में विशेष जनजाति के पहाड़ी कोरवा के लोगों ने परंपरागत धनुष बाण देकर कार्यक्रम में उनका स्वागत किया। इसके बाद जेपी नड्डा ने जनसभा को सबोधित कर परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई। संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने कांग्रेस सरकार और I.N.D.I.A पर जमकर निशाना साधा।

जे पी नड्डा: पहले भी हमने आपकी सेवा की है, आगे भी करेंगे..

JP Nadda In Chattisgarh: नड्डा ने लोगों से पूछते हुए कहा कि “कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो कहा गया वो मिला क्या ? नड्डा ने कहा कि हम परिवर्तन यात्रा इसलिए निकाल रहे हैं कि पहले भी हमने आप सबकी सेवा की है, आगे भी करेंगे, मोदी जी ने गरीब कल्याण की जो योजनाएं चलाई है, उसका लाभ लोगों तक पहुंचाएंगे।”

नड्डा ने दिलीप सिंह जूदेव को किया याद

JP Nadda In Chattisgarh: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंच से कहा कि “जशपुर आकर भगवान बालाजी से प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए जो परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं वो सफल हो इसकी प्रार्थना की है। भाषण की शुरुआत जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ महतारी की जय के नारे के साथ की,भाषण के दौरान नड्डा ने दिलीप सिंह जूदेव को याद किया।”

JP Nadda In Chattisgarh: उन्होंने आगे कहा कि “वो देश को एकता में पिरोने वाले नेता थे। घर वापसी, धर्मांतरण के खिलाफ समाज को इकट्ठा करने वाले नेता थे। नड्डा ने कहा कि 2003 में दिलीप सिंह जूदेव ने भ्रष्ट कांग्रेस को प्रदेश से उखाड़ फेंकने के लिए अपनी मूंछे तक दांव पर लगा दी। आज वो जहां भी होंगे उनकी आत्मा चाहती होगी कि प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बने।”

कांग्रेस पर जमकर बरसे नड्डा

JP Nadda In Chattisgarh: पिछले 5 साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ सिर्फ छलावा किया। घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया, 500 रुपये प्रतिमाह प्रदेश की महिलाओं को देने का वादा किया था। गरीब महिलाओं को साल में 4 सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया था। भूमिहीनों को जमीन देने का वादा किया था लेकिन वो भी पूरा नहीं किया, भूपेश बघेल के हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और हैं। बेरोजगारों को भत्ता का वादा करने के बाद भी नहीं दिया।

JP Nadda In Chattisgarh: कोरोना और यूक्रेन की लड़ाई के कारण दुनियाभर में आर्थिक मंदी है, लेकिन हम लगातार बेहतर स्थिति में हैं. भारत में अतिगिरीबी 1 प्रतिशत से कम हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव गरीब की तस्वीर बदलने का काम हुआ है। 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं। हर घर जल योजना में हर घर में पीने का शुध्द पानी पहुंचा रहे हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 करोड़ घर बन रहे है। 12 लाख घरों के कागजातों को सीएम भूपेश बघेल दिल्ली नहीं पहुंचने दे रहा है छत्तीसगढ़ में स्वच्छता अभियान के तहत 34.5 लाख बहनों को इज्जत घर देने का काम पीएम मोदी ने किया है। किसी को महिलाओं की चिंता नहीं थी,पीएम मोदी ने देश के 11 करोड़ बहनों को इज्जत घर की सौगात दी है।

सीएम भूपेश बघेल से सनातन पर पूछा सवाल ?

JP Nadda In Chattisgarh: जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A अलाइंस एक मई को मुंबई में बैठक करता है। स्टालिन का बेटा सनातन धर्म का निरादर करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। फिर प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे भी सनातन धर्म का अपमान करते हैं। राहुल गांधी चुप है, सनातन धर्म का अपमान का एजेंडा माता सोनिया और राहुल गांधी को सौंपा गया है। तुम कहते हो तुम मोहब्बत की दुकान चलाते हो, वहां नफरत सामान बिकता है। क्यों कांग्रेस पार्टी चुप है, मुझे पूछना है भूपेश बघेल से की आपका क्या कहना है। क्या आप कांग्रेस पार्टी के साथ हो, आदिवासी राष्ट्रपति के जी 20 के निमंत्रण में भूपेश बघेल नहीं गए, क्या ये जनजातीय समाज का अपमान नहीं है ?

जशपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा

JP Nadda In Chattisgarh: भाजपा की परिवर्तन यात्रा पीएम मोदी के रायगढ़ जिले में विजय शंखनाद रैली के ठीक एक दिन बाद शुरू हुई है। यह बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा है। इससे पहले 12 सितंबर को बीजेपी ने दंतेवाड़ा जिले से पहली परिवर्तन यात्रा निकाली थी।

बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा के समापन में पहुंचेंगे मोदी

JP Nadda In Chattisgarh: नड्डा ने कहा कि दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा अपने सफर पर निकली हुई है। जशपुर से शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा 40 विधानसभा से होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी, जहां दोनों यात्राएं मिलेंगी। वहां पीएम मोदी का मार्गदर्शन बिलासपुर में मिलेगा।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

Aditya L1: इसरो के सौर मिशन आदित्य L1 का एक और सफल कदम, चौथी बार बदली कक्षा
Musk Biography: मस्क की बायोग्राफी में लेखक ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सामने आए कई राज

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।