Musk Biography: मस्क की बायोग्राफी में लेखक ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सामने आए कई राज

Musk Biography: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क आए दिन किसी ना किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं। वहीं एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में उनकी नई बॉयोग्राफी लॉन्च हुई है, जिसे राइटर और जर्नलिस्ट वाल्टर इसाकसन ने लिखा है। वहीं अपनी इस बायोग्राफी में एलन मस्क ने कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं।

Musk Biography: मस्क की बायोग्राफी में बताया गया है कि एलन मस्क की कनाडाई सिंगर पत्नी Grimes के साथ Techno Mechanicus तीसरा बच्चा है। इसकी जानकारी से पूरी दुनिया को हिला दिया है। कई मीडिया खबरों में दावा किया गया है कि एलन मस्क की पत्रकार Walter Isaacson को मस्क के पिछले दो साल की जानकारी लिखने का अधिकार दिया गया है। मस्क की अब कुल 10 संतान हो गई है, ये सभी संतानें मस्क की 3 अलग–अलग पत्नियों से हैं।

एलन मस्क का परिवारिक जीवन

Musk Biography: एलन मस्क का जन्म प्रिटोरिया, त्रांसवाल, दक्षिण अफ़्रीका में 28 जून 1971 में हुआ। एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलेट थे। एलन मस्क की माता जी मई मस्क एक आहार विशेषग्य थी। जब एलोन 10 साल के थे यानि 1980 में उनके माता-पिता का तलाक हो गया। एलन अपने पिताजी के साथ रहने लगे। और उन्ही के साथ रहते हुए उन्होंने अपनी शुरुआती पढाई अफ्रीका में ही पूरी करी।

किए चौंका देने वाले खुलासे

Musk Biography: एलन मस्क कहते हैं कि ‘मैं एम्बर हर्ड को साल 2013 में ही मिल चुका था। लेकिन साल 2017 में जॉनी डेप संग उनके तलाक के बाद ही हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। किताब में यह भी लिखा हुआ है कि दोनों ज्यादातर काम के सिलसिले में एक-दूसरे से मुलाकात किया करते थे।

साल 2021 में हुए थे बच्चे

Musk Biography: बता दें, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली शिवोन जिलिस ने इन बच्चों को साल 2021 में जन्म दिया था। जुड़वा बच्चों का जन्म आईवीएफ के जरिए हुआ था। मस्क के अब कुल नौ बच्चे हैं। इन जुड़वां बच्चों को लेकर एलन मस्क ने कभी खुलकर कुछ नहीं बताया। हालांकि, उन्होंने साल 2022 में एक ट्वीट जरूर किया था।

उन्होंने लिखा था कि बर्थ रेट का गिरना अब तक का सबसे बड़ा संकट है। कम जनसंख्या संकट से लड़ने में मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की बात होने लगी थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, जिलिस ने अपने सहयोगियों को बताया कि वह मस्क से कभी भी यौन संबंध या रोमांटिक संबंध में नहीं थीं।

ये है पूरा मामला

Musk Biography: वैसे तो ये बात पहले ही सामने आ चुकी थी कि एक्स के सीईओ इलोन मस्क की बेटी पहले उनका बेटा थी। यानी वो एक लड़के से लड़की में बदल गई हैं। मस्क की बेटी ने उनसे अपने सारे रिश्ते तोड़ दिए थे और उनका सरनेम भी अपने नाम के पीछ से हटा दिया था। मस्क के बेटे का नाम जेवियर एलेक्जेंडर था जो अब विवियन जेना विल्सन बन चुकी है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Manipur Violence: सुप्रीम कोर्ट ने 15 सितंबर को एडिटर्स गिल्ड मामले में सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता से पूछा, मेंबर्स पर दुश्मनी को बढ़ावा देने का अपराध कैसे बनता है
Noida News: ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी, 4 की मौत आम्रपाली ड्रीम वैली में हादसा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।