Karnataka: सीएम पद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष के आवास में हुई बैठक, ये होंगे कर्नाटक के नये सीएम

Karnataka: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर आज सुबह 11 बजे बैठक हुई है। और ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि सिद्धारमैया का कर्नाटक का सीएम बनना तय है। बताया जा रहा है कि कर्नाटक के सीएम की बागडोर डीके शिवकुमार को देने में कई पेंच हैं। शिवकुमार पर दर्ज मुकादमे उनके सीएम बनने में आड़े आ रहे हैं।

बैठक में जो तय होगा उसकी घोषणा मल्लिकार्जुन खरगे कल गुरुवार को करेंगे। डीके शिवकुमार ने कहा कि 2019 में सिद्धारमैया की वजह से कर्नाटक की सरकार गिर गई थी। साथ ही लिंगायत, सिद्धारमैया के खिलाफ हैं। सिद्धारमैया कर्नाटक के सीएम के पद के लिए उचित है और उनका मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है।

दूसरी ओर कांग्रेस आलाकमान सीएम पद के दूसरे दावेदार डीके शिवकुमार को मनाने और उनकी चिंताओं का समाधान करने में लगा है। सिद्धारमैया सरकार में डीके शिवकुमार  के कद को उंचा करने के लिए कई अहम मंत्रालय दिये जा सकते हैं।

इसके पहले रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने सीएम पद को लेकर उनकी राय जानी। इसमें विधायकों से अलग-अलग मौखिक बात की गई। साथ ही विधायकों से गुप्त मतदान भी कराया गया। सोमवार को विधायकों की सीक्रेट पर्ची लेकर तीनों केंद्रीय पर्यवेक्षक नई दिल्ली पहुंचे और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विधायकों की राय से अवगत कराया।

कांग्रेस के अनुसार सिद्धारमैया को शिवकुमार से दोगुना विधायकों का समर्थन प्राप्त है और सिद्धारमैया ही फिर सीएम बन सकते हैं।राहुल गांधी से मुलाकात के बाद 10 जनपथ से निकले कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार, मुख्यमंत्री के नाम पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है।

Written By: Swati Singh 

यह भी पढ़े..

Sports: DC VS PBKS के बीच होगा मुकाबला, कौनसी टीम करेगी क्वालीफाई पढ़ें पूरी रिपोर्ट

sports: GT VS SRH के बीच आज होगा मुकाबला, जीत के बाद कौन करेंगा प्लेऑफ में क्वालीफाई

 

By खबर इंडिया स्टाफ