Sports: DC VS PBKS के बीच होगा मुकाबला, कौनसी टीम करेगी क्वालीफाई पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Sports: IPL 2023 का 64वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज (बुधवार ) को खेला जाना है। दिल्ली पहले ही आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है वह पंजाब किंग्स का खेल बिगाड़ सकती है ये मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली का ये ग्रुप स्टेज का 13वां मैच है अभी तक दिल्ली
टीम ने सिर्फ 4 मैच जीते हैं। दिल्ली के 8 अंक हैं दिल्ली का काम अब दूसरी टीमों का काम बिगाड़ने का है पंजाब किंग्स की बात करें तो उसने अभी तक 12 मैच खेले हैं। जिसमे से 6 मैच जीते हैं पंजाब के 12 अंक हैं और वह दोनों मैच जीतकर 16 अंक तक पहुँच सकती है पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस में जिन्दा है, उसको चाहिए कि वह बड़े अंतर से जीत दर्ज करें ताकि नेट रन रेट भी बेहतर हो।

PBKS vs DC: हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL के इतिहास में अबतक 31 बार भिड़त हुई है जिसमें दोनों ही टीमों ने एकदूसरे को तगड़ी टक्कर दी हैं, लेकिन दिल्ली उन्नीस अंक पर रही है वहीं पंजाब 20 रही है मतलब पंजाब ने 16 मैच जीते हैं वहीं दिल्ली ने 15 मैच जीते हैं

पिच रिपोर्ट

धर्मशाला की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है ऊंचाई पर होने के कारण यहां गेंद ज्यादा तेज जाती है साथ ही साथ उन्हें अच्छा बाउंस भी मिलता है। बल्लेबाजों को सेट होने के लिए मिडिल ऑर्डर के ओवर्स का इंतजार करना होगा। इस मैच में ओस का भी अहम रोल होगा ऐसे में टॉस जीतने पर पहले गेंदबाजी करना सही फैसला होगा। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 176 है।

मौसम

धर्मशाला के इस मैदान में पंजाब वर्सेस दिल्ली मैदान के दिन बारिश होने की सम्भावना 20% जताई गई हैं, वही इस दिन यहाँ का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सैल्सियस रहने का अनुमान हैं।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, सैम कर्रन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिली रोसो, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, मनीष पांडे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार

Written By: Vineet Attri

यह भी पढ़े..

sports: GT VS SRH के बीच आज होगा मुकाबला, जीत के बाद कौन करेंगा प्लेऑफ में क्वालीफाई

Uttar Pradesh: अतीक के अंत का भाजपा को कितना हुआ फायदा, पढ़िए रिपोर्ट

 

By खबर इंडिया स्टाफ