Rajnath Singh Malaysia Tour: तीन दिन की यात्रा पर मलेशिया पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,डिफेंस सहित कई मुद्दों पर होगी वार्ता

Rajnath Singh Malaysia Tour

Rajnath Singh Malaysia Tour: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय मलेशिया यात्रा के तहत रविवार को कुआलालंपुर पहुंचे। इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा व सामरिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना है। सिंह मलेशिया के रक्षा मंत्री मोहम्मद हसन के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा वह प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम से भी मुलाकात करेंगे।राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि सुंदर शहर कुआलालंपुर में आकर खुशी हुई। मैं मलेशिया के राजनीतिक नेतृत्व के साथ वार्ता, द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने और रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने को लेकर उत्सुक हूं।

मलेशिया के पीएम और रक्षा मंत्री से करेंगे मुलाकात

Rajnath Singh Malaysia Tour: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार 9 जुलाई को अपनी तीन दिवसीय यात्रा के तहत मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पहुंचे। उनके इस दौरे का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा और सामरिक संबंधों को और मजबूत करना है। वह मलेशिया के अपने समकक्ष दातो सेरी मोहम्मद हसन के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिसमें साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करना शामिल है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया के प्रधानमंत्री सी वाईबी दातो सेरी अनवर बिन-इब्राहिम के साथ मुलाकात करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कुआलालंपुर में भारतीय प्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया और आसमान में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारे गूंजे।

भारत और मलेशिया के बीच गहरे संबंध

Rajnath Singh Malaysia Tour:  रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत और मलेशिया का पूरे क्षेत्र की शांति और समृद्धि में साझा हित है। दोनों लोकतंत्रों के बीच एक मजबूत और बहुआयामी संबंध है जो रक्षा और सुरक्षा सहित कई रणनीतिक क्षेत्रों में विस्तारित हुआ है।दोनों देश 2015 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मलेशिया यात्रा के दौरान स्थापित बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी के दृष्टिकोण के तहत काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Rajnath Singh Malaysia Tour: भारत और मलेशिया के बीच गहरे एवं मधुर संबंध हैं। हाल ही में अप्रैल में, भारत और मलेशिया भारतीय रुपये में व्यापार निपटाने पर सहमत हुए, विदेश मंत्रालय ने घोषणा की।यह घोषणा भारतीय व्यापार को यूक्रेन संकट के प्रभाव से बचाने के लिए चल रहे आधिकारिक प्रयासों की पृष्ठभूमि में आई है

Written By: Swati

ये भी पढ़े…

Australia Cricket Team: डेविड वॉर्नर की होगी छुट्टी क्लार्क ने बताया कौन है ओपनिंग विकल्प
Maharashtra NCP Political Crisis: NCP विवाद पर चुनाव आयोग तय करेगा किसकी होगी पार्टी और किसका होगा सिंबल?
By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'