Land Job Scam: तेजस्वी के इस्तीफा मामले पर राबड़ी देवी ने मोदी पर साधा निशाना,कहा-“देश का पैसा लूट कर सरकार…”

Land Job Scam

Land Job Scam: विधानमंडल मॉनसून सत्र के पहले दिन सोमवार (10 जुलाई) को लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में भाजपा विधायकों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करने के साथा ही विरोध प्रदर्शन भी किया। आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है जिसमें तेजस्वी का बनाया गया है। भाजपा के विरोध प्रदर्शन पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि “विपक्षी दल तो मांग करेगा ही उससे हमें क्या लेना देना है, एक ही केस को बारबार चार्जशीट करना ये उचित नहीं है।”

Land Job Scam: 15 लाख रूपया कहां गया?

Land Job Scam: उन्होंने आगे कहा कि “भाजपा और भारत सरकार सभी के साथ जबरदस्ती कर रही है। नरेंद्र मोदी को यही काम है। विकास का कोई काम तो किया नहीं। उनकी घोषणा केवल घोषणा ही रह गई। देश का पैसा लूट कर पार्टी कार्यालय और मॉल बना दिया।” पूर्व सीएम ने कहा कि 15 लाख रुपया गरीबों के खाते में नहीं गया और साल में दो करोड़ नौकरी देने की बात की थी लेकिन वो भी खत्म हो गया। मोदी ने कोई काम के नहीं हैं देश का पैसा लूटकर पार्टी और सरकार चला रहे हैं।”

मन की बात लोगों को सुनाते हैं,लेकिन कभी…

मोदी पर निशाना साधते राबड़ी देवी ने कहा कि “मन की बात लोगों को सुनाते हैं, लेकिन किसी कि मान की बात सुनते तक नहीं है। विकास के नाम अब तक कुछ नहीं किया। मीडिया के सवालों के जवाब पर आगे राबड़ी देवी ने कहा कि मॉल जैसा पार्टी ऑफिस बना है। कहां से पैसा आया? आप दिल्ली जाकर देखें ताज होटल बना है।” 

गौरतलब है कि विधान परिषद की कार्यवाही शोक प्रस्ताव के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन से बाहर निकलीं राबड़ी देवी ने कहा कि हाउस के अंदर कोई नोकझोंक नहीं हुई, लेकिन, अच्छी बात ये रहीं कि सब चीज शांत रहा। लोकतंत्र के लिए ये एक अच्छी बात है।

ये भी पढ़ें…

Australia Cricket Team: डेविड वॉर्नर की होगी छुट्टी क्लार्क ने बताया कौन है ओपनिंग विकल्प
Maharashtra NCP Political Crisis: NCP विवाद पर चुनाव आयोग तय करेगा किसकी होगी पार्टी और किसका होगा सिंबल?
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।