Randeep Surjewala: बीजेपी वोटर्स को बताया ‘राक्षस’, विवादित बयान पर सीएम खट्टर लेंगे एक्शन पढ़िए पूरी रिपोर्ट

surjewala

Randeep Surjewala: कांग्रेस महासचिव सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा के वोटरों को राक्षस प्रवृत्ति का बताया है। सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में उदय सिंह किले पर आयोजित जन आक्रोश रैली में कहा- भाजपा का जो समर्थन करता है या जो भी उन्हें वोट देता है वह राक्षस प्रवत्ति का है। मैं उन्हें महाभारत की धरती से उन्हें श्राप देता हूं।

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी की गठबंधन सरकार राक्षस है, जो युवाओं से नौकरी के मौके भी छीन रही है। सरकार नहीं चाहती है कि यहां का युवा नौकरी करे और अपना भविष्य बेहतर बनाए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को लेकर विवादित बयान दे दिया, जिससे देश की सियासत गर्मा गई है। बीजेपी के नेता भी कांग्रेस और सूरजेवाला पर पलटवार कर रहे हैं।

सीएम खट्टर ने किया पलटवार

Randeep Surjewala: वहीं हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी उनके इस बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि केवल राक्षस प्रवृत्ति के परिवार में जन्मा व्यक्ति ही ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकता है। मुझे लगता है कि ये असंसदीय भाषा है। हम इस पर जरूर संज्ञान लेंगे।

बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा?

Randeep Surjewala: इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं। ‘अफजल गुरु’ को ‘अफजल गुरु जी’ और आतंकी ‘ओसामा’ को ‘ओसामा जी’ कहने वाले रणदीप सुरजेवाला ने अब भारतीय मतदाताओं को गाली देना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस पार्टी विदेशी धरती पर कहती है कि लोकतंत्र मर गया है और ‘भारत माता’ की हत्या हो गई है। अब सुरजेवाला ने बीजेपी को वोट देने वाले कम से कम 23 करोड़ लोगों को राक्षस बता दिया। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में नागरिक भगवान का रूप होते हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें राक्षस कह रही है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस किस अहंकार में जी रही है।

क्या बोले हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष

Randeep Surjewala: वहीं बीजेपी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि, ‘शायद भगवान ने रणदीप सुरजेवाला की मति (बुद्धि ) हर ली है, जा को मैं दारूण दुख देऊ, ताकि मति पहले हर लेऊ जनता जनार्दन ईश्वर का विराट रूप होता है मतदाता ईश्वर को राक्षस प्रवृत्ति का कहना घोर अपमान जनक है।

बीजेपी के विरोध में अंधेपन का शिकार हुए सुरजेवाला

Randeep Surjewala: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि, ‘बार-बार राजकुमार को लॉन्च करने में विफल रही कांग्रेस पार्टी ने अब जनता और जनार्दन को गाली देना शुरू कर दिया है प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के विरोध में अंधेपन का शिकार हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को यह कहते हैं कि, देश के लोग जो भाजपा को वोट देते हैं और उसका समर्थन करते हैं, वे ‘राक्षस’ हैं।

भाजपा के सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी ने भी सुरजेवाला के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान को कांग्रेस की वास्तविक सोच बताते हुए कहा कि सुरजेवाला के इस घटिया बयान से जाहिर है कि कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती। अरविंद सैनी ने कहा कि सुरजेवाला ने जनता को राक्षस कहकर और भाजपा समर्थकों को श्राप देने की बात कहकर देश के करोड़ों लोगों को गाली दी है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Hardik Pandya: हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली पहली बार शिकस्त, 7 साल बाद जीता वेस्ट इंडीज पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Asian Hockey Champions Trophy: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल में पहुंचा भारत, जापान को सेमी फाइनल में हरा कर 2021 का लिया बदला

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।