AUS VS IND: आखिरी T-20 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला, कैसा होगा वेदर और पिच? पढ़िए पूरी रिपोर्ट

AUS VS IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज रविवार 3 दिसंबर को बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज को भारतीय टीम ने पहले ही अपने नाम कर लिया है, इसलिए भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला औपचारिकता मात्र होगी।

AUS VS IND: अब सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका है, जिसमें 2 बड़े बदलाव होने की उम्मीद जताई जा रही है। चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम चार बदलावों के साथ मैदान पर उतरी थी, जिसमें श्रेयस अय्यर, जीतेश शर्मा, दीपक चाहर और मुकेश कुमार को शामिल किया गया था। ऐसे में ये खिलाड़ी आखिरी टी20 मैच भी खेलते हुए दिख सकते हैं।

AUS VS IND: वहीं भारत को इस सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के दौरे पर 10 दिसंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है, ऐसे में शुरुआती चार मैचों में खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को आखिरी मुकाबले से पहले आराम दिया जा सकता है।

AUS VS IND: पिच रिपोर्ट और वेदर अपडेट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां पर जमकर रन बरसते हैं। मैदान छोटा होने की वजह से चौकों-छक्कों की भी जमकर बारिश होती है। ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि स्पिनर्स को भी बेंगलुरु में ठीक-ठाक मदद मिलती है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे स्पिनर्स खेल में आते जाएंगे। तेज गेंदबाजों के लिए भी शुरुआत में थोड़ी मदद हो सकती है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया 5वें टी20 वाले दिन शाम को आसमान में बादल छाए रहेंगे। एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक अधिकतम तापमान 22 और 23 के बीच रहने का अनुमान है। आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में दर्शकों को पूरे 20 ओवर का खेल देखने को मिलेगा।

टी20 इंटरनेशनल में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया
कुल मैच: 30
भारत जीता: 18
ऑस्ट्रेलिया जीता: 11
बेनतीजा: 1

भारत में दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड
कुल मैच: 13
भारत जीता: 8
ऑस्ट्रेलिया जीता: 5

भारत की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: जोश फिलिप, ट्रेविस हेड, बेन मैकडरमोट, एरॉन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (कप्तान, विकेटकीपर), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर संघा/नाथन एलिस/केन रिचर्डसन

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Election Result: रुझानों में एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बीजेपी आगे, तेलंगाना में कांग्रेस आगे, शिवराज बोले जनता जनार्दन की जय
Animal Movie: पहले ही दिन मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, शाहरुख के बाद 100 करोड़ की ओपनिंग वाले दूसरे एक्टर बने रणवीर

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।