Election Results: राजस्थान में बहुमत के साथ बनी भाजपा सरकार, कौन बनेगा सीएम? पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Election Results: राजस्थान में राज बदलने की परंपरा कायम रहती नजर आ रही है। आज हो रही वोटों की गिनती में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई है। सुबह 8 बजे से 33 जिलों के 36 काउंटिंग सेंटरों पर वोटों की गिनती जारी है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई। जिसमें भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिखी। अब ईवीएम से वोटों की गिनती जारी है।

Election Results: शुरुआती दो घंटों की गिनती में सभी 199 सीटों का रुझान सामने आ गया है। इसमें भाजपा 108 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस 75 सीटों पर आगे चल रही है। मालूम हो कि राज्य की 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को 75 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी।

Election Results: राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा में सीधी टक्कर है। राज्‍य में हर चुनाव में सरकार बदलने का ‘रिवाज’ है। कांग्रेस को उम्मीद थी कि अशोक गहलोत सरकार का कामकाज और जनकल्याणकारी योजनाएं के भरोसे इस बार यह रिवाज बदलेगा नहीं पर ऐसा नहीं हुआ।

बीजेपी राजस्थान में किसे बना सकती है सीएम?

Election Results: राजस्थान में बीजेपी बंपर सीटों के साथ सरकार बनाती दिख रही है। बीजेपी अभी 160 सीटों पर आगे है। इस बीच चर्चा सीएम चेहरे को लेकर होने लगी है। इस चर्चा में कुछ नाम प्रमुख तौर पर सामने हैं।

पहला नाम दो बार मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे का है। लिस्ट में दीया कुमारी भी हैं। इस लिस्ट में भूपेंद्र यादव (केंद्रीय मंत्री), ओम बिरला (लोकसभा स्पीकर), गजेंद्र सिंह शेखावत (केंद्रीय मंत्री), अश्विनी वैष्णव (रेल मंत्री), सांसद बालकनाथ के नाम पर चर्चा है।

पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे निभाऊंगी- दीया कुमारी

Election Results: बीजेपी नेता दीया कुमारी विद्याधरनगर सीट से 66 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं नई थी क्षेत्र में, मुझे कार्यकर्ता एक-एक घर तक लेकर गए। हम अच्छा चुनाव लड़े, परिणाम भी अच्छा आया है। केंद्रीय योजनाओं की डिलीवरी से हमें फायदा हुआ। दूसरी तरफ डिलीवरी नहीं बहुत सारी बड़ी बातें हुई हैं। मोदी मैजिक काम आया है। हम तीन राज्यों में बड़े बहुमत से सरकार बना रहे हैं। एक कार्यकर्ता के रूप में हमने काम किया।”

सीएम पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाऊंगी। हम सरकार में आएंगे, जैसे केंद्र काम ने किया है, तुष्टिकरण की राजनीति से दूर हटकर हर व्यक्ति के लिए हम काम करेंगे।

लॉ एंड ऑर्डर दिखाई देगा। सीएम कौन होगा इस सवाल के जवाब में राजकुमारी ने कहा कि ये चर्चा का विषय नहीं। ये फैसला केंद्रीय बोर्ड लेगा। जो वो तय करेंगे। हम मानेंगे। हमारी सरकार विकास, रोजगार, महिला सुरक्षा पर काम करेगी।

बृजेन्द्र ओला चौथी बार जीते

Election Results: झुंझुनूं से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ओला चौथी बार विधानसभा चुनाव जीत गए हैं। वहीं सवाई माधोपुर की खंडार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार गोठवाल ने 14292 मतों से जीत दर्ज कराई है। दूसरी तरफ 11 वें राउंड में नोहर से कांग्रेस के अमित चाचाण 6979 मतों से आगे चल रहे हैं। जबकि संगरिया में 11 वें राउंड में कांग्रेस के अभिमन्यु पूनिया 24181 मतों से आगे चल रहे हैं।

बारां जिले के किशनगंज विधानसभा सीट पर 16 राउंड की काउंटिग पूरी हो चुकी हैं। किशनगंज सीट से भाजपा प्रत्याशी ललित मीना फिलहाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 63890 से आगे हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला दूसरे स्थान पर हैं। निर्मला को 48235 मत मिले हैं।

पीयूष गोयल ने क्या कहा?

Election Results: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “भारत के 4 राज्यों की जनता ने फिर एक बार अपना आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। ये सामान्य विजय नहीं है। मध्य प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक बढ़त हुई है। प्रधानमंत्री मोदी हैं तो मुमकिन है, देश का हर युवा, देश की हर महिला, देश का हर गरीब आज इस बात से सहमत हो चुका है।”

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

AUS VS IND: आखिरी T-20 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला, कैसा होगा वेदर और पिच? पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Election Result: रुझानों में एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बीजेपी आगे, तेलंगाना में कांग्रेस आगे, शिवराज बोले जनता जनार्दन की जय

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।