IPL 2024 से पहले इस खिलाड़ी को ICC ने दिया बड़ा तोहफा, कम उम्र में किए पूरे 1 हजार रन

Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज हाल ही में खत्म हुई है। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से सीरीज जीत ली है। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दिए। इस खिलाड़ी ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार 2 दोहरे शतक लगाए थे। उन्होंने इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। इस युवा खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया था। अब इस सीरीज के बाद आईसीसी यशस्वी जायसवाल पर मेहरबान हो गया है।

आईसीसी ने यशस्वी जायसवाल को आईपीएल से पहले उन्हें बड़ा और बेहतरीन बल्लेबाजी करने का तोहफा दे रहा है। इस कारण इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। अब इस खिलाड़ी को एक और बड़ा उपहार मिल रहा है। आईसीसी ने यशस्वी जायसवाल को फरवरी महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुन लिया है। उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से नवाजा गया है।

Yashasvi Jaiswal: पहली बार जीते ये अवार्ड

आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने पहली बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता है। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए थे।
इसके अलावा जायसवाल एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्का लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। भारत की ओर से जायसवाल दूसरे बल्लेबाज हैं जिसने एक टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के नाम दर्ज था। कोहली ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे। जबकि यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ बीती टेस्ट सीरीज में 712 रन बनाए हैं।

3 खिलाड़ी हुए थे नॉमिनेट

इस अवार्ड के लिए यशस्वी जायसवाल के अलावा न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन और श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी पथुम निशंका को नॉमिनेट किया गया था। लेकिन आईसीसी ने यह अवार्ड यशस्वी जायसवाल को देने का फैसला किया है।

इस पुरस्कार के बाद जायसवाल ने आईसीसी से कहा कि मैं यह पुरस्कार जीतकर बहुत खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में और भी पुरस्कार मिलेंगे। यह मेरी पहली 5 मैचों की सीरीज है और मेरे सभी साथियों के साथ यह एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है।

सबसे कम उम्र में 1 हजार रन पूरे किए

यशस्वी जायसवाल भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम आयु में 1 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के लिए सबसे कम मैचों में एक हजार टेस्ट रन, डेब्यू करने के बाद सबसे कम दिनों में एक हजार टेस्ट रन, सबसे तेज एक हजार रन, ये सभी रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल ने अपने नाम कर लिए हैं। इस युवा खिलाड़ी ने आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ऊंची छलांग लगाते हुए। 69 वें नंबर से सीधे टॉप 10 में पहुंच गए। आपको बता दें कि जायसवाल से पहले सितंबर 2023 में शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार से नवाजा गया था।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Porbandar: गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, इतनी करोड़ की ड्रग्स के साथ पकड़े गए 6 पाकिस्तानी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।