Porbandar: गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, इतनी करोड़ की ड्रग्स के साथ पकड़े गए 6 पाकिस्तानी

Porbandar: गुजरात से बड़ी खबर सामने आई है,गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।गुजरात के पोरबंदर के पास ड्रग्स की भारी खेप बरामद की गई है। इस ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 450 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। इस मामले में 6 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।अधिकारियों ने पाकिस्तानी नागरिकों को उस समय पकड़ लिया जब वे कल रात भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। पिछले 30 दिनों में गुजरात के तट पर जब्त की गई यह दूसरी बड़ी ड्रग्स खेप है।

Porbandar:  सूचना के बाद चलाया गया ऑपरेशन

गुजरात एटीएस के जानकारी मिली थी कि कुछ पाकिस्तानी तस्कर भारतीय जल सीमा में पोरबंदर से करीब 185 समुद्री मील दूरी से एक भारतीय नाव को प्रतिबंधित दवाओं की मात्रा देकर पंजाब या दिल्ली में ड्रग्स की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद गुजरात एटीएस, एनसीबी और भारतीय तटरक्षक बल और डीटी के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया। टीम ने मंगलवार 12 मार्च की सुबह एक नाव पर 6 पाकिस्तानी नागरिकों को 60 पैकेट ड्रग्ल के साथ पकड़ा।

30 दिन के अंदर पकड़ी गई दूसरी बड़ी खेप

रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के तट पर 30 दिन के अंदर मादक पदार्थों की यह दूसरी बड़ी खेप पकड़ी गई है।इससे पहले 28 फरवरी को, गुजरात के तट पर संदिग्ध पाकिस्तानी चालक दल के 5 सदस्यों द्वारा संचालित एक नाव से कम से कम 3,300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया था।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन दवाओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी थी।

खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई की गई

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को मिली खास खुफिया जानकारी के बाद रणनीति बनाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इसके तहत अरब सागर में जहाजों की तैनाती की गई। ICGने अपने डोर्नियर विमान को भी संभावित क्षेत्रों में नाव को स्कैन करने और उसका पता लगाने का काम सौंपा। इलाके में गहन तलाशी के बाद, एनसीबी और एटीएस गुजरात की टीमों के साथ ICGका जहाज उस स्थान पर पहुंचा, जहां नाव अंधेरे में संदिग्ध रूप से घूम रही थी।

जांच में 80 किलो नशीली दवाएं जब्त

ICG जहाजों द्वारा चुनौती दिए जाने पर नाव टालमटोल करने लगी। फिर ICGजहाजों द्वारा सामरिक रूप से उनका पीछा किया गया और रुकने के लिए मजबूर किया गया। बोर्डिंग टीम प्रारंभिक जांच के लिए तुरंत जहाज पर चढ़ गई। वहां देखा तो 6 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। ज्वाइंट बोर्डिंग टीम की चेकिंग के दौरान 480 करोड़ रुपये कीमत की करीब 80 किलो ड्रग्स जब्त की गई।

नाव को उसके चालक दल सहित पकड़ लिया गया है और आगे की जांच के लिए पोरबंदर लाया जा रहा है। पिछले तीन वर्षों में ICG द्वारा एटीएस गुजरात और एनसीबी के साथ संयुक्त रूप से की गई यह 10वीं गिरफ्तारी है। इसमें कुल 3135 करोड़ रुपये कीमत का 517 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया गया है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में बॉलीवुड स्टार्स ने दिए बेशकीमती गिफ्ट, किसी ने कार दी तो किसी ने दी इतने करोड़ों की घड़ी

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।