ENG VS SL: श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर किया बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड हुई सेमीफाइनल की रेस से बाहर

ENG VS SL: इंग्‍लैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर वर्ल्‍ड कप 2023 का 25वां मैच खेला गया। श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराते हुए बड़ा उलटफेर किया। इस हार से इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए इंग्लैंड ने सिर्फ 157 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 146 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।

ENG VS SL:  श्रीलंका की जीत में पथुम निसंका और सदीरा समरविक्रमा ने अहम भूमिका निभाई। कुसल परेरा चार रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कुसल मेंडिस भी 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। 23 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका मुश्किल में फंस सकती थी, लेकिन पथुम निसांका और सदीर समरविक्रमा ने शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। निसंका ने 83 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं समरविक्रमा ने सात चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। समरविक्रमा और निसंका के बीच तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की अटूट साझेदारी की। इंग्लैंड के लिए दोनों विकेट डेविड विली ने लिए।

कैसा रहा श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड का प्रदर्शन

ENG VS SL:  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान की जोड़ी ने तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। मलान 28 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज का शिकार बने। हालांकि, इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। जो रूट तीन रन बनाकर रन आउट हुए। बेयरस्टो को 30 रन के स्कोर पर कसून रजिता ने आउट किया। कप्तान बटलर आठ और लिविंगस्टोन एक रन बनाकर आउट हुए।

85 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम संघर्ष कर रही थी। हालांकि, एक छोर पर बेन स्टोक्स खड़े थे। ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों से सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंग्लैंड के बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर विकेट फेंकते रहे। मोईन अली 15, क्रिस वोक्स 0 और आदिल राशिद दो रन बनाकर आउट हुए। इस बीच बेन स्टोक्स भी 43 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। राशिद ने अपनी लापरवाही से विकेट गंवाया। अंत में मार्क वुड भी पांच रन बनाकर आउट हो गए। विली 14 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए लहिरू कुमारा ने तीन विकेट लिए। एंजेलो मैथ्यूज और कसून रजिता को दो-दो विकेट मिले। तीक्ष्णा ने एक विकेट हासिल किया।

ENG VS SL:  इंग्लैंड हुई सेमीफाइनल से बाहर

श्रीलंका ने इस वर्ल्ड कप में 5 में से 2 मुकाबले जीत लिए हैं। श्रीलंकाई टीम अब पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। जबकि इंग्लिश टीम की यह 5 मैचों में चौथी हार है। अगर इंग्लैंड अपने बाकी बचे 4 मैच जीत भी ले, तो उसके 10 अंक ही होंगे। इस तरह वो अब सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। इंग्लैंड फिलहाल नौवें स्थान पर है।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, डेविड विली, मार्क वुड

श्रीलंका की प्लेइंग-11: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजया डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज,लाहिरू कुमारा, महीष तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

SA VS PAK: चेन्नई के पिच पर दक्षिण अफ्रीका और पाक के बीच आज होगा मुकाबला, गेंदबाज करेंगे राज या बल्लेबाज करेंगे कमाल
Iceland PM: महिलाओं के साथ हड़ताल पर गई आइसलैंड की पीएम, समान वेतन की मांग पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।