IND VS SA: दूसरे दिन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका का स्कोर 256/5; डीन एल्गर ने जड़ा शतक

IND VS SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम पहली पारी में 245 रनों पर ऑल आउट हो गई। केएल राहुल के अलावा भारत का कोई और बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। केएल राहुल ने 101 रनों की पारी खेली।

दूसरे दिन का खेल खत्म

IND VS SA: आपको बता दें कि, दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 256/5 है। अफ्रीकी टीम भारत के स्कोर से 11 रन आगे है और अभी उसके पास पांच विकेट बचे हुए हैं। डीन एल्गर नाबाद 140 रन बनाकर खेल रहे हैं और मार्को यानसेन तीन रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

अब भारत को तीसरे दिन जल्द से जल्द दक्षिण अफ्रीका को समेटना होगा और पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने से रोकना होगा। अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 50 रन से ज्यादा की बढ़त लेती है तो भारत के लिए मैच में वापसी करना मुश्किल होगा।

दूसरे दिन क्या हुआ?

IND VS SA: केएल राहुल ने 70 रन के अपने निजी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और अपना शतक पूरा किया। वह 101 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने अपना 8वां टेस्ट शतक जड़कर भारत को 245 रन तक पहुंचाया।

वहीं, मोहम्मद सिराज ने 22 गेंद में 5 रन बनाए और राहुल का अच्छा साथ दिया। प्रसिद्ध कृष्णा 8 गेंदों पर 0 रन बना कर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने पांच, नांद्रे बर्गर ने दो और यानसेन-कोइत्जे ने एक-एक विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। एडेन मार्करम 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एल्गर और टोनी डीजॉर्जी ने शानदार साझेदारी कर अफ्रीकी पारी को आगे बढ़ाया। जॉर्जी 28 रन बनाकर आउट हो गए। पीटरसन भी 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद बैटिंग करने आए डेविड बेडिंघम ने डेब्यू पारी में फिफ्टी जमाई और 56 रन बनाकर आउट हुए और एल्गर के साथ बेहतरीन साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को मैच में आगे कर दिया।

वेरेने भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। एल्गर 140 और मार्को जानसेन 3 रन बनाकर नाबाद हैं। डीन एल्गर ने शानदार अंदाज में अपने करियर का 14वां शतक जमाया। डीन एल्गर ने डेब्यू मैच खेल रहे डेविड बेडिंघम के साथ चौथे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की। भारत के लिए बुमराह-सिराज ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला।

IND VS SA: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्व‍िन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, टेम्बा बवुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर ), मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जे, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Covid-19: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज बोले, हमने दिल्ली में स्टार्ट की RTPCR टेस्टिंग
Ram Mandir: मुसलमानों को भड़का रहा खालिस्तानी पन्नू, अयोध्या में निशाने पर पीएम मोदी का रोड शो

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।