IndvsWI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुजारा की छुट्टी और रहाणे बने उपकप्तान

sports

IndvsWI: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपमानजनक हार के बाद अब टीम इंडिया अपनी पहली सीरीज खेलने के लिए तैयार है। भारत अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे के लिए जा रहा है और इस दौरे की शुरुआत 2 टेस्ट मैचों के साथ होगा जो 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होंगा। इसके बाद 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है।

इस बीच बीसीसीआई ने शुक्रवार को दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। वहीं WTC Final में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैचों और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड को जगह मिली है। वहीं, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की वापसी हुई है

वनडे टीम में संजू सैमसन की वापसी

IndvsWI: वनडे टीम में विकेटकीपर संजू सैमसन की वापसी हुई है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है, वहीं उप कप्तान हार्दिक पंड्या है। दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया पहले दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से आयोजित होगा। वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी, वहीं पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से आयोजित की जाएगी।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Lok Sabha Election 2024: सत्यपाल मलिक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए क्या कहा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Oppostion Meeting In Patna: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देंनजर विपक्षी दलों का महासम्मेलन, नीतीश कुमार बन सकते है संयोजक

By खबर इंडिया स्टाफ