Lok Sabha Election 2024: सत्यपाल मलिक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए क्या कहा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Malik

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाले है। विपक्षी दलों के नेता अपने आपको प्रधानमंत्री के चेहरे में देख रहे है। सभी विपक्षी नेता एकजुट हो गए और 2024 में मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाना चाहते है। राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे है तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री बनना चाहते है।

विपक्षी नेता मोदी की बुराई कर उनकी इमेज को खराब कर रहे है। वहीं राहुल गांधी विदेशों में जाकर अपने ही देश की और प्रधानमंत्री की बुराई करते है। तो अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री को अनपढ़ बताकर उनकी डिग्री पर सवाल उठाते हुए नज़र आए। लेकिन कहते है ना साफ नियत रखने वाले इंसान के साथ भगवान होते है। इतने विवादों में घिरे रहने के बाद भी प्रधानमंत्री की इमेज में कोई फर्क नहीं पड़ा। अभी प्रधानमंत्री अमेरिका में राजकीय यात्रा पर है, उनका वहा भव्य स्वागत हुआ। व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के साथ डिनर हुआ। यह भारत के लिए गौरवशाली पल है।

सत्यपाल मलिक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए क्या कहा?

Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि वे पीएम के लिए उनका सबसे अच्छा चेहरा है। सत्यपाल मलिक हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला में चौधरी छोटूराम स्मारक स्थल पर गुरुवार को हुए एक किसान महापंचायत में पहुंचे।इस दौरान उन्होंने कहा कि जब-जब विपक्ष एकजुट हुआ है, तब-तब बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ़ मलिक ने यह भी कहा है कि इस बार बीजेपी के सामने विपक्ष का एक उम्मीदवार रहने वाला है। इस समय विपक्ष के पास 10 उम्मीदवार पीएम बनने लायक है।

प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर मलिक ने किसका नाम बताया?

Lok Sabha Election 2024: मीडिया ने जब पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पूछा तब उन्होंने कहा कि वे किसी पार्टी में न ही जाएंगे और न ही चुनाव लड़ेगे, लेकिन बीजेपी को हराने के लिए वे मदद करेंगे। यह भी बता दें कि मीडिया से बातचीत पर जब मलिक से पीएम के चेहरे को लेकर पूछा गया कि प्रधानमंत्री के चेहरे के लिए कौन सबसे अच्छा है, तब उन्होंने बताया कि सबसे अच्छा चेहरा प्रधानमंत्री के लिए मैं हूं।

पहलवानों के मुद्दे पर भी सत्यपाल मलिक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी को सिर्फ सत्ता से मतलब है, बाकि किसी की कोई परवाह नहीं है। मलिक ने बीजेपी पर यह भी सवाल उठाया है कि पुलवामा में हुए मामले की कारवाई नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर बीजेपी को नहीं हराया तो देश की हालात खराब हो सकती है।

Written By: Nyasha Jain

ये भी पढ़ें..

US Congress: पीएम मोदी का अमेरिकी संसद को संबोधन, बताया AI का नया मतलब अमेरिका-इंडिया
Adipurush Controversy: फिल्म के मेकर्स ने बदले ये डायलॉग, अब क्या बोलते हुए दिखेंगे फिल्म के किरदार

 

By खबर इंडिया स्टाफ