IPL 2024: RCB में इस ऑल राउंडर खिलाड़ी की हुई एंट्री, गेंद और बल्ले से करेगा कमाल; पढ़िए पूरी रिपोर्ट

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बड़ा दांव चला है। पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी को उठाने की चाहत में बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल कर लिया है। ग्रीन को आरसीबी ने मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया है। ग्रीन के लिए आईपीएल 2023 यादगार रहा था और उनके बल्ले से शतकीय पारी भी निकली थी।

दमदार रहा था ग्रीन का प्रदर्शन

IPL 2024: कैमरून ग्रीन का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में दमदार रहा था। ग्रीन ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेले 16 मैचों की 7 पारियों में 160 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 452 रन कूटे थे। इस दौरान ग्रीन ने एक शतक और दो अर्धशतक भी जमाए थे। ग्रीन की शतकीय पारी के दम पर ही मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी। गेंदबाजी में कंगारू ऑलराउंडर ने छह विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, वह गेंद से महंगे साबित हुए थे और उनका इकॉनमी 9.50 का रहा था।

RCB की टीम ने अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है। आरसीबी ने तीन बार फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी। इस बार आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले आरसीबी ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद से मयंक डागर को शाहबाज अहमद के बदले ट्रेड किया है।

कई बड़े नामों को आरसीबी ने किया है रिलीज

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2024 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले कई बड़े प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है। वानिंदु हसरंगा, जोश हेजवलुड, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, केदार जाधव जैसे बड़े नामों का साथ बैंगलोर ने छोड़ दिया है। वहीं, हर्षल पटेल पर भी आरसीबी का भरोसा खत्म हो गया है और उनको भी टीम ने इस बार रिलीज कर दिया है।

IPL 2024: आरसीबी द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ी

रिलीज खिलाड़ी

वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल, केदार जाधव।

रिटेन खिलाड़ी

फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर (एसआरएच से ट्रेडेड), विशाल विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Assembly Election 2023: पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे; जानिए क्या कह रहे है आंकड़े?
Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में डबल मौसम का कहर, प्रदूषण के साथ बढ़ी ठंड; बारिश होने की संभावना

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।