Ind vs Aus: गुवाहाटी में आज 3-0 से सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

Ind vs Aus

Ind Vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का तीसरा टी20 और निर्णायक मुकाबला बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में आज भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारत ने पहले दो मुकाबले जीत लिए हैं। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज में बने रहने के लिए मैच में करो या मरो की स्तिथि रहेगी।

Ind vs Aus: गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच को बैटिंग के लिए अनुकूल माना जाता है। पिच रफ्तार और बाउंस को सपोर्ट करती है, जिससे बल्लेबाज़ गेंद मिडिल करने में आसानी पेश आती है। यहां की सपाट पिच और तेज़ आउटफील्ड मैदान पर बड़े स्कोर बनाने में अहम योगदान देती है। यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले की ही उम्मीद की जा सकती है। यहां तेज़ गेंदबाज़ों को सीम और स्विंग में कोई खास मदद नहीं मिलती है, जबकि स्पिनर्स को टर्न प्राप्त होती है। टी20 इंटरनेशनल में यहां हाई स्कोर 237 रनों का रहा है, जो भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2022 में बनाया था।

Ind vs Aus: बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 3 T-20 मैच खेले गए

Ind vs Aus: बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जहां भारत ने एक मैच जीता है वहीं मेहमान टीम ने एक मैच में बाजी मारी है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। यहां टीम का हाईएस्ट टोटल स्कोर 3 विकेट पर 237 रन रहा है जो इंडिया ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे। इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर 118 रन रहा है जो 2017 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे।

वेदर रिपोर्ट

मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 नवंबर को यहां खेले जाने वाले मुकाबले के दिन आसमान साफ रहने की संभावना है। मुकाबला शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। तब अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। वहीं जब मुकाबला खत्म होगा, उस समय रात 10:30 बजे तापमान 19 डिग्री के आसपास पहुंचने की उम्मीद है।

तीसरे T- 20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्ण।

तीसरे T- 20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइग

स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट/ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: RCB में इस ऑल राउंडर खिलाड़ी की हुई एंट्री, गेंद और बल्ले से करेगा कमाल; पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Assembly Election 2023: पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे; जानिए क्या कह रहे है आंकड़े?

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।