SA VS BAN: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से रौंदा, बांग्लादेश हुई सेमीफानल की रेस से बाहर

SA VS BAN: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया। साउथ अफ्रीका से मिले 383 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 233 रन बनाकर सिमट गई। टीम की ओर से सिर्फ महमूदुल्लाह ही टिककर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना कर सके और उन्होंने 111 रन की शानदार पारी खेली।

SA VS BAN: महमूदुल्लाह औऱ लिटन के अलावा कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका। साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने 3 विकेट झटके। जबकि मार्को जानसेन, लिजाड विलियमस और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट लिए केशव महाराज ने 1 विकेट झटका।

SA VS BAN: यह विश्व कप 2023 के पांच मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की चौथी जीत थी, इसी के साथ वह पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड को बेदखल कर भारत के बाद दूसरे नंबर पर आ चुका है। ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक के बड़े शतक और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी के दम पर पांच विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

डिकॉक ने खेली 174 रनों की तूफानी पारी

SA VS BAN: इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 5 विकेट गंवाकर 382 रन बनाए। यह इस वर्ल्ड कप का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। अफ्रीका के लिए ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 140 गेंदों पर सबसे ज्यादा 174 रनों की तूफानी पारी खेली। उस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 15 चौके जमाए।

इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों पर 90 रन जड़े। कप्तान एडेन मार्करम ने 69 गेंदों पर 60 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 2 विकेट लिए। शौरिफुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन को 1-1 सफलता मिली।

इस वर्ल्ड कप के टॉप-3 बड़े स्कोर अफ्रीका के नाम

428/5 Vs श्रीलंका, दिल्ली
399/7 Vs इंग्लैंड, मुंबई
382/5 Vs बांग्लादेश, मुंबई

वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे बड़ी जीत

SA VS BAN: बता दें कि वर्ल्ड कप इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है, जिसने मार्च 2015 में अफगानिस्तान को 275 रनों से शिकस्त दी थी। दूसरी बड़ी जीत भारत के नाम है, जिसने मार्च 2007 में बरमूडा को 257 रनों से हराया था। जबकि तीसरी बड़ी जीत साउथ अफ्रीका के ही नाम है, जिसने फरवरी 2015 में वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराया था।

SA VS BAN: मैच में साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश की प्लेइंग-11

बांग्लादेशी टीम: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (व‍िकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोर‍िफुल इस्लाम, हसन महमूद

साउथ अफ्रीकी टीम: क्विंटन डी कॉक (व‍िकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लिजाड विलियमस

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Asian Games: पैरा एशियन गेम्स में प्रांची यादव ने जीता गोल्ड, पति मनीष कौरव ने जीता रजत, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Vladimir Putin: रूस के राष्ट्रपति को पड़ा दिल का दौरा, अपने कमरे के फर्श पर गिरे मिले

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।