युवा सोच आर्मी देशभर से 71 उत्कृष्ट लोगों को करेगी सम्मानित.. एकजुट होकर राष्ट्रवादी पत्रकार करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

युवा सोच आर्मी संस्था की शुरूआत साल 2019 में हुई थी। तीन साल से ये संस्था निरंतर सामाजिक कार्य कर जरूरतमंदो की मदद करने का काम करती है। इसके संस्थापक रोहित कुमार गोस्वामी हैं। इस संस्था के अंतर्गत बच्चों के लिए पाठशाला भी चलती है, ये पाठशाला युवा सोच भारत का एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जो Delhi-NCR के ग्रामीण और स्लम क्षेत्रों के गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का काम करती है, क्योंकि युवा सोच आर्मी का मानना है कि चाहे आप स्वास्थ्य सेवा, गरीबी, जनसंख्या नियंत्रण, बेरोजगारी या मानवाधिकार पर बात कर रहे हों, तो इन सबको शुरुआत करने के लिए शिक्षा के गलियारे से बेहतर कोई जगह नहीं है।

संस्थापक रोहित गोस्वामी ने बताया कि हमारी संस्था शिक्षा के साथ-साथ समाज के कमजोर रहने वाले वर्गों के लोगों के स्वास्थ्य का भी देखभाल रखती हैं। युवा सोच आर्मी  चिकित्सा हस्तक्षेप कार्यक्रम के माध्यम से सुनिश्चित करते हैं कि सभी जरूरतमंदों को किफायती स्वास्थ्य देखभाल मिले और उन्हें समय पर उपचार मिले। ये हस्तक्षेप उनके स्वास्थ्य सेवा साझेदारों के नेटवर्क: अस्पतालों, प्राथमिक क्लीनिकों, प्रयोगशालाओं और फार्मेसियों के सहयोग से किए जाते हैं।

स्वामी विवेकानंद जी के नेक राह पर चलने वाला युवा सोच आर्मी इस साल ग्रेटर नोएडा में  यूथ ग्रोथ लीडरशिप समिट युवा सोच अवार्ड 2023 आयोजित कर रहा है। यह कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2023 को होने जा रहा है। जिसमें संपूर्ण देश भर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 71 प्रतिभाओं को युवा सोच अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, खबर इंडिया के मुख्य संपादक सुशील चौधरी जी के साथ सुदर्शन न्यूज चैनल के चेयरमैन सुरेश चव्हाणके रहेंगे।

सुशील चौधरी जी ने प्रेसवार्ता में कहा कि युवा ही देेश का आइना हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है। इसीलिए देश की युवा शक्ति के सशक्त बनाने के लिए युवा सोच आर्मी प्रयासरत है। जो कि  इस संस्था का यह बेहद सराहनीय पहल है।

पत्रकार केशव मालान को किया जाएगा युवा सोच अवार्ड से सम्मानित

खबर इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार केशव मालान अपनी बेबाक, बेखौफ, निडर, निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने रिपोर्टिंग के दौरान कई बार अपनी जान जोखिम में डालकर देशविरोधी तत्वों का डटकर सामना किया है। उनकी कई खबरें चर्चा का विषय रही हैं। वह समाजहित व समाज को जागरुक करने वाली खबरें प्रखुता से कवर करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए युवा सोच आर्मी अपने सर्वोच्च सम्मान से खबर इंडिया के पत्रकार सम्मानित करेगी।

ये भी पढ़ें..

SA VS BAN: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से रौंदा, बांग्लादेश हुई सेमीफानल की रेस से बाहर
Asian Games: पैरा एशियन गेम्स में प्रांची यादव ने जीता गोल्ड, पति मनीष कौरव ने जीता रजत, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

 

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।