SA VS NZ: वनडे में 4 साल बाद भिड़ेंगे न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका, बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज करेंगे कमाल

SA VS NZ: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 32वां मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह टक्कर पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगी। ये दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 में शामिल है। ऐसे में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह सेमीफाइनल की तरफ एक और मजबूत कदम बढ़ाएगी।

SA VS NZ:  वहीं हारने वाली टीम के लिए समीकरण में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। खास तौर से न्यूजीलैंड के लिए मैच में जीत हासिल करना बहुत जरूरी हो गया है। न्यूजीलैंड को बैक टू बैक दो हार का सामना करना पड़ा है।

पिच रिपोर्ट

SA VS NZ:  पुणे की पिच की बात करें तो यह काली मिट्टी से बनी हुई पिच है। काली मिट्टी की बनी पिच तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद देती है। इस पिच पर बाउंस काफी ज्यादा होता है। ऐसे में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को इस पिच से अच्छा फायदा मिलता है और यह अभी तक देखने को भी मिला है। इस पिच पर विश्व कप 2023 के दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों मैचों में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था तो वहीं अफगानिस्तान ने श्रीलंका को भी 7 विकेट से हराया।

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 71 वनडे मैच खेले गए है। अफ्रीका ने 41 मैच जीते हैं, जबकि कीवी टीम को 25 मुकाबलों में जीत मिली है। 5 मैच का नतीजा नहीं निकला है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला 29 फरवरी 1992 को खेला गया था। जिसमें कीवी ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। विश्व कप में अब तक दोनों टीमों का आमना-सामना 8 बार हुआ है। जिनमें छह मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते है।

कैसा है पुणे का मौसम?

SA VS NZ: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका मुकाबले के दौरान पुणे में बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि फैंस इस मैच का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं। बारिश इस मैच में अपनी खलल नहीं डाल सकेगी। यहां का तापमान 26 डिग्री से लेकर 33 डिग्री तक ही रहने की उम्मीद है। हालांकि शाम में ओस आ सकती है, जिससे टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।

SA VS NZ: दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग 11

न्यूज़ीलैंड संभावित प्लेइंग 11: डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), मार्क चैपमैन, डेरियल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), विल यंग, टिम साउदी/ लॉकी फॉर्ग्युसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट

साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11:  क्विंटन डी-कॉक (विकेटकीपर), मार्को यानसन, रासी वान डेर दुसें, एडेन मारक्रम ( कप्तान ), तबरेज शम्सी, लुंगी एन्गिडी, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा, केशव महाराज

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Sachin pilot: राजस्थान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और सारा पायलट का हुआ तलाक, चुनावी शपथ पत्र में किया खुलासा
MP Election 2023: नामांकन के अंतिम दिन भाजपा ने एमपी में बदल दिया प्रत्याशी, किसको दिया टिकट पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।