PAK VS BAN: बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर, पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाने का सपना बरकार

PAK VS BAN: आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 में 31वें मुकाबले में पाकिस्तान ने 7 विकेट से बांग्लादेश को हरा दिया। पाकिस्तान की टीम को लगातार 4 मैच हारने के बाद जीत मिली। वह अंक तालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई। हालांकि, वह 31 ओवर में नहीं जीत पाई। 31 ओवर में जीतने पर नेट रन रेट माइनस से प्लस में आ जाता। बांग्लादेश की टीम लगातार छठा मैच हारी। इस हार के साथ उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई।

PAK VS BAN: वह आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, उनका यह फैसला बहुत सही साबित नहीं हुआ। बांग्लादेश की पारी 45.1 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हो गई।

कैसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन?

PAK VS BAN: पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में तीन विकेट पर 205 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। अब्दुल्ला शफीक ने 68 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान 26 और इफ्तिखार अहमद 17 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान बाबर आजम नौ रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश के लिए तीन विकेट मेहदी हसन मिराज ने लिए।

वसीम और शाहीन ने लिए तीन-तीन विकेट

PAK VS BAN: इससे पहले बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन महमूदुल्ला ने बनाए। उन्होंने 56 रन की पारी खेली। लिटन दास 45, कप्तान शाकिब अल हसन 43 और मेहदी हसन मिराज 25 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी ने तीन-तीन विकेट लिए। हारिस रऊफ को दो सफलता मिली। इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इस मुकाबले में बाबर आजम एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने 16 गेंदें खेली और सिर्फ 9 रन बनाए। उनके पास फॉर्म में लौटने का अच्छा मौका था और कुछ अच्छे शॉट्स खेल सकते थे। दूसरी ओर बांग्लादेश टीम के गेंदबाज भी पाकिस्तान पर दबाव बनाने में असफल रहे।

बता दें कि इस मैच के लिए पाकिस्तानी टीम में तीन बदलाव हुए थे। इमाम उल हक, शादाब खान और मोहम्मद नवाज को बाहर किया गया। उनकी जगह फखर जमां, सलमान अली आगा और उसामा मीर को वापस लाया गया था।

PAK VS BAN: बांग्लादेश और पाकिस्तान का हेड टू हेड

दोनों ही टीमों के बीच वनडे में 39 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 5 बार बांग्लादेश को जीत मिली है, 34 बार बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों के बीच तीसरा मुकाबला खेला गया। जिसमें 2 बार पाकिस्तान और एक बार बांग्लादेश जीता है।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां , बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

SA VS NZ: वनडे में 4 साल बाद भिड़ेंगे न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका, बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज करेंगे कमाल
Sachin pilot: राजस्थान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और सारा पायलट का हुआ तलाक, चुनावी शपथ पत्र में किया खुलासा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।