Sarfaraz Khan: ये खिलाड़ी IPL में खेलते हुए आ सकता है नज़र, कौन सी टीम देगी मौका

Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan: हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धांसू प्रदर्शन दिखाने वाले सरफराज खान को आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। जबकि सरफराज खान आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि वह पहले आईपीएल खेल चुके हैं लेकिन इस बार किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई थी। आईपीएल में सरफराज खान का प्रदर्शन फीका ही रहा है। उन्होंने आईपीएल में 50 मुकाबले खेले हैं और 22.50 की औसत से 585 रन बनाए हैं। पिछले साल आईपीएल में सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स ने मौका दिया था लेकिन उनको 4 ही मुकाबले खेलने का अवसर मिला था।

आपको बता दें कि आईपीएल का आगाज इस बार 22 मार्च से हो जाएगा। लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स इस बार डिफेंडिंग चैम्पियन है। धोनी का शायद यह अंतिम आईपीएल हो सकता है।

Sarfaraz Khan: IPL खेलते हुए आ सकते है नज़र

सरफराज खान को ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था। आईपीएल 2024 की नीलामी पिछले साल दिसंबर में हुई थी। तब अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल सरफराज अनसोल्ड रहे थे। हालांकि, अब सरफराज इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। ऐसे में वह कैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। अब खबर आ रही है कि वह आईपीएल 2024 में भी खेलते हुए नजर आ सकते है। अब देखना है कि सरफराज खान की ऐसी किस्मत है या नहीं।

वहीं, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा कहते हैं कि अगर आईपीएल प्लेयर्स की नीलामी भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के बाद होती तो सरफराज खान पर जरूर बोली लगाई जाती। क्योंकि उन्होंने इस मैच में अर्धशतक लगाया और इससे पहले भी दो फिफ्टी जमा चुके थे। लेकिन भारत-इंग्लैंड सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वे आईपीएल में नहीं दिखेंगे।

सरफरराज की आईपीएल खेलने की पूरी उम्मीद

26 वर्षीय सरफराज खान ने आईपीएल 2024 में भाग लेने की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। उनको उम्मीद है कि यदि कोई खिलाड़ी इंजर्ड होता है तो उन्हें आईपीएल में खेलें के लिए बुलाया जा सकता है। सरफराज ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में आईपीएल से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया था।

सरफराज खान कहते हैं, ‘आईपीएल का सीजन काफी लंबा होता है। इस दौरान कोई खिलाड़ी इंजर्ड होता है तो बुला लेते हैं। जरूर मैं आईपीएल में नहीं है, लेकिन कभी कॉल आ गया तो इसके लिए अब्बू ने तैयारी करके रखी है। घर पर जाते ही प्रैक्टिस करनी है। साथ ही रेड बॉल क्रिकेट को भी साथ लेकर चलना है।’

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Social Media: WhatsApp पर आ गया ये नया फीचर जिसका कब से था इंतजार, अब स्टेटस में कर सकेंगे टैग

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।