Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के इस प्लेयर ने कहा- भारत के पैसे से चल रहा पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड

Shoaib Akhtar: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की टक्कर ज्यादा दूर नहीं है ये मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा और इस मैच से पहले शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दे दिया है, जिस पर पाकिस्तान में बवाल भी हो सकता है।

आपको बता दे शोएब अख्तर वैसे तो अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे, लेकिन रिटायरमेंट के बाद से वो अपने बयानों के चलते अक्सर काफी पॉपुलर रहते हैं। शोएब अख्तर ऐसी बातें कह देते हैं, जिसपर कुछ ना कुछ विवाद हो जाता है और इस बार भी इस पाक पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा ही किया है। शोएब अख्तर ने एक ऐसा बयान दे दिया है शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में कह दिया कि पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत के पैसे से पलते हैं। शोएब अख्तर ने कहा कि इंडिया के पैसे से ही पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेटर्स को फीस मिल पाती है।

शोएब अख्तर ने आगे कहा, “ इस बार का वर्ल्ड कप सबसे अलग और रोमांचकारी होने वाला है। क्योंकि मुझे अब 50 ओवर क्रिकेट का भविष्य नजर नहीं आ रहा है। मैं चाहता हूं कि भारत इस बड़े टूर्नामेंट में जमकर पैसे कमाए। ये भी बता दू की कई लोग इस बात को कहने से डरते हैं। लेकिन मैं साफ कहता हूं कि यही पैसा पाकिस्तान को दिया जाता है, जिससे हमारे घरेलू क्रिकेट को आगे बढ़ाने में सहायता मिलती है। तो सीधे शब्दों में कहूं तो यह भारतीय पैसा है, जिससे पाकिस्तान का क्रिकेट चलता है।

एशिया कप में भारत पर होगा ज्यादा दबाव

Shoaib Akhtar: इतना ही नहीं, एशिया कप 2023 में भारत पाकिस्तान मैच को शोएब अख्तर ने कहा है कि भारतीय मीडिया के चलते टीम इंडिया पर काफी प्रेशर रहता है और इस बार भी भारत पर ज्यादा दबाव होगा। भारत-पाकिस्तान से इसलिए नहीं हारा क्योंकि टैलेंटेड खिलाड़ी की बात नहीं बल्कि मीडिया का बहुत दबाव बड़ी वजह है। गौरतलब है कि पिछले एशिया कप में भारत पाकिस्तान के दो मुकाबले हुए थे, जिसमें पहले एक भारतीय टीम ने जीता था, जबकि दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के नाम रहा था

विराट को तीनों प्रारूप में खेलना चाहिए

Shoaib Akhtar: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर शोएब के बयान पर कहा कि विराट अच्छी फार्म में चल रहे हैं और उन्हें किसी प्रारूप को छोड़ना नहीं चाहिए। विराट को तीनों प्रारूपों में खेलना चाहिए। जो क्रिकेट विराट कोहली खेलना चाहें वे वह खेल सकते हैं, क्योंकि वह प्रदर्शन करते हैं।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Gadar 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही ‘गदर 2’ जेलर का भी रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार,500 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने प्रैक्टिस मैच में ठोक डाले 199 रन, श्रेयस अय्यर ने 4 नंबर की मजबूत की दावेदारी पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।