BRICS: सऊदी,UAE समेत BRICS में हुए 6 देश शामिल , PM मोदी की मौजूदगी में बड़ा फैसला द.अफ्रीका के राष्ट्रपति का ऐलान

BRICS

BRICS: दक्षीण अफ्रीका में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन  में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने बड़ा ऐलान किया गया है। ब्रिकस में 6 नए देशों को शामिल करने का फैसला किया गया है। सऊदी  अरब, ईरान, मिस्र, इथियोपिया, अर्जेंटीना और यूएई  को ब्रिक्स की सहायता दी जाएगी। भातर ने इस फैसला के समर्थन किया हैंसस। पीएम मोदी ने कहा कि इससे विश्व को बल मिलेगा।

BRICS: दरसल, ब्रिक्स के मंच से पीएम मोदी की मौजूदगी में दक्षिणी अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा हम ब्रिक्स विस्तार प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शक सिद्धांतों, मानदंडों,प्रक्रिया के बाद समझौते पर पहुंच गए है इस ब्रिक्स विस्तार प्रक्रिया के पहले चरण पर हमारी आम सहमती है। हमने अर्जेंटीना, मिस्र,इथियोपिया,ईरान सऊदी अरब और संयुक्त्त अरब  अमीरात को ब्रिक्स का पुर्ण सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करने  का निर्णय लिया है। नए सदस्य एक जनवरी 2024 से ब्रिक्स का हिस्सा बन जाएंगे।

 पीएम मोदी क्या बोले नए देशों के जुड़ने पर

BRICS: पीएम नरेंद्र मोदी ने नए मोदी देशों का ब्रिक्स में स्वागत किया, उन्होंने कहा, नए सदस्यों के जुड़ने से ब्रिक्स एक मजबूत तथा हमारे सभी साझा प्रयासों को एक नया बल देने  वाला  होगी। इस कदम से विशव के अनेक देशों का मल्टी-पोलर वलर्ड में विश्वास और मजबूत होगा। एक्शपेंशन के गाइडिंग प्रिंसिपल ,स्टैंडर्ड, क्राइटीरिया और प्रोसीडिंग पर सहमती बनाई हैं। इसके आधर पर हम इजिप्ट,इथियोपिया, अर्जेंटीना,यूएई,सउदी अरब,ईरान का स्वागत करने के लिए सहमत हुए हैं।

BRICS: मैं इन देशों के लीडर और वहां के नागरिकों को बधाई देता हुं। मुझे विश्वास है कि इन देशों के साथ मिलकर हम अपने सहयोग को नई गति देंगे। हमारे इन देशों के साथ बेहद अच्छे और गहरे संबंध  हैं।

BRICS में शामिल नए देशों के नाम

  • सऊदी अरब
  • ईरान
  • मिस्र
  • इथियोपिया
  • अर्जेंटिना
  • यूएई

BRICS के मौजूदा देशों की लिस्ट

  • ब्राजील
  • रुस
  • भारत
  • चीन
  • साउथ अफ्रीका

Written By:  Juhi Pandit

ये भी पढ़ें…

Gadar 2: फिल्म बनने में क्यों लगे 22 साल, अनिल शर्मा ने बताई इसके पीछे की कहानी पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने प्रैक्टिस मैच में ठोक डाले 199 रन, श्रेयस अय्यर ने 4 नंबर की मजबूत की दावेदारी पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।