SL VS BAN: दिल्ली में आज भिडे़ंगे श्रीलंका और बांग्लादेश, किसका चलेगा बल्ला किसकी होगी जीत?

SL VS BAN: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच जारी है। विश्व कप 2023 का 38वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आज सोमवार 6 नवंबर को दोपहर 2 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

SL VS BAN:  श्रीलंका के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा और वहीं बांग्लादेश के लिए भी टूर्नामेंट का सफर काफी मुश्किल रहा है। श्रीलंका 7 मैच में सिर्फ दो मैच में जीत दर्ज किया जबकि बांग्लादेश ने 7 मैच में सिर्फ 2 में जीत हासिल करने सफल रही है। दोनों टीमें सेमीफाइनल रेस से बाहर हो चुकी है।

SL VS BAN: श्रीलंका के खिलाफ कल के मुकाबले में दर्शकों की निगाहें बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर और कैप्टन शाकिब अल हसन पर रहेगी, जिन्होंने अभी तक विश्वकप में मिला जुला प्रदर्शन किया हुआ है। जबकि रहीम पर भी निगाहें रहेंगी, इसके अलावा श्रीलंका की बात करें पी निशांका और एंजेलो मैथ्यूज भी दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र होंगे।

कैसा है दिल्ली का मौसम और पिच?

SL VS BAN:  अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली वर्ल्ड कप में अंतिम गेम की मेजबानी करेगा। यहां पर खेले गए पिछले चार मैचों में बल्लेबाजों ने दर्शकों का पहुत मनोरंजन किया है। यहां की विकेट पर गेंदबाजों की जमकर क्लास लगी है। दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम की पिट धीमा खेलने के लिए जानी जाती है। यहां पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है।

हालांकि वर्ल्ड कप में यहां काली मिट्टी की पिचों पर बल्लेबाजों को खूब मदद मिल रही है। यहां पर जमकर रन बन रहे हैं। छोटी बाउंड्री होने की वजह से चौकों-छक्कों की भी जमकर बारिश होती है। हालांकि स्पिनर्स का यहां बोलबाला रहता है। दिल्ली की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। प्रदूषण और धुंध के चलते रोशनी कम रहेगी। सोमवार को दिन का तामपान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा जो रात तक गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा।

कैसे हैं दिल्ली के वनडे आंकड़े

SL VS BAN: दिल्ली के इस मैदान पर अब तक 32 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 बार जीत हासिल की है। वहीं दूसरी बल्लेबाजी करते हुए यहां 15 बार टीमों ने जीत दर्ज की है। हालांकि यहां चेज करने वाली टीमों को दिक्कत में देखा गया है। इसी वजह से यहां टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है।

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड आंकड़े

SL VS BAN: कदिवसीय प्रारूप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 53 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें श्रीलंका का पलड़ा ज्यादा भारी है। श्रीलंका ने बांग्लादेश को 42 मैचों में हराया है। जबकि बांग्लादेश श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।वहीं 2 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला।

मैच- 53

श्रीलंका- 42

बांग्लादेश- 9

नो रिजल्ट- 2

SL VS BAN: कप में हेड टू हेड

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक सिर्फ 4 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान श्रीलंका ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं बांग्लादेश एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है।

मैच- 04

श्रीलंका- 03

बांग्लादेश- 00

नो रिजल्ट- 01

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11 : तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम,

श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11: पथुम निसांका, दिमुथ करूणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान व विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशन हेमंथा, दुष्मंता चमीरा, महिश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

CM Yogi Adityanath: भारत-जापान के बनेंगे अच्छे संबंध, निवेश के लिए जापानी व्यापारिक मंडल से की भेंट
Rajasthan Election 2023: सवाई माधोपुर में हुई चुनाव से पहले रैली, डॉ किरोड़ीलाल मीणा के नामांकन में शामिल हुई दिया कुमारी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।