Sports: DC VS CSK के बीच आज होगा मुकाबला, कैसी रहेगी पिच और कैसा रहेगा मौसम पढ़िए पूरी रिर्पोट

dc

Sports: IPL 2023 के 67 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मैच 20 मई को दोपहर 3:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।दोनों टीमों के लिए यह मैच इस सीजन का आखिरी मैच होगा प्लेऑफ के लिहाज से चेन्नई के लिए यह मैच बहुत अहम रहने वाला है वहीं दिल्ली के लिए यह महज एक औपचारिक मैच होगा।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है और वह आज दिन के पहले मैच में जीत के साथ इस सीजन का समापन करके चेन्नई के समीप रण बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी चेन्नई की टीम अभी 13 मैचों में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है लेकिन दिल्ली के खिलाफ हार से उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना क्षीण पड़ जाएगी इस मैच में जीत से चेन्नई का प्लेऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा। लेकिन वह दूसरे स्थान पर रहेगी या नहीं इसका निर्धारण लखनऊ सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाले मैच से तय होगा लखनऊ के भी 15 अंक हैं लेकिन चेन्नई का नेट रन रेट उससे बेहतर है

चेन्नई VS दिल्ली हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल टूर्नामेंट में चेन्नई और दिल्ली एकदूसरे से 28 मैचों में भिड़ीं इन 28 मैचों चेन्नई ने 18 मैच जीते जबकि दिल्ली 10 मैचों में विजयी हुई।

अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट

अगर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है वहीं जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ने लगता है तो गेंदबाज भी पिच पर भरपूर फायदा उठाते हैं वहीं टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं इस पिच पर जमकर रन भी बनते हैं।

मौसम

दिल्ली में गर्मी का कहर अब शुरू हो चुका है और आज का मैच दोपहर में खेला जाना है इसलिए खिलाड़ियों को इस गर्मी को झेलना पड़ेगा। एक दो दिन पहले दिल्ली में थोड़ी बहुत बारिश हुई थी लेकिन अब मौसम फिर गर्म हो चुका है और आज यहां बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। दिन भर आसमान साफ रहेगा और तेज धूप रहेगी। दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद और ईशांत शर्मा।

चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

India: वीर सावरकर की जयंती पर सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करेंगे PM नरेंद्र मोदी, पढ़िए पूरी रिर्पोट

India: PM नरेंद्र मोदी विदेश की यात्रा पर रहेंगे, कई देशों के साथ G7 में करेंगे शिरकत

By खबर इंडिया स्टाफ