World Cup: आयरलैंड-बांग्लादेश के मैच के दौरान बारिश ने पलटा गेम, बांग्लादेश के हाथ लगी बड़ी लॉटरी

match

World Cup: आयरलैंड-बांग्लादेश के बीच चेम्सफोर्ड में खेला गया पहला वनडे बारिश में धुल गया और इसके साथ ही आयरलैंड की भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप में डायरेक्ट क्वालिफाई करने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं और दक्षिण अफ्रीका सीधे क्वालिफाई कर गया। वो वर्ल्ड कप सुपर लीग के प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर था आयरलैंड अगर बाकी बचे मैच जीत भी लेता तो भी 8वें स्थान पर नहीं पहुंच पाता ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की लॉटरी लग गई और अब उसे क्वालिफायर नहीं खेलना होगा।

ऐसे लगी दक्षिण अफ्रीका की लॉटरी

पहले वनडे में टॉस जीतकर आयरलैंड ने पहले गेंदबाजी चुनी थी और बांग्लादेश ने 9 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए थे लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने 16.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए थे लेकिन बारिश शुरू हो गई और आगे का खेल नहीं हो पाया और मुकाबला रद्द हो गया इसका आयरलैंड को नुकसान हुआ जबकि दक्षिण अफ्रीका की लॉटरी खुल गई।

8 टीमें कर चुकी हैं सीधे क्वालिफाई

कौन-कौन सी टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं- भारत (मेजबान), न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ये टूर्नामेंट 18 जून से 9 जुलाई तक खेला जाएगा

कौन सी टीमें वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेलेंगी?

वेस्टइंडीज, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, अमेरिका, यूएई इन 10 टीमों में से 2 टॉप-2 टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी

Written By: Vineet Attri

यह भी पढ़े..

Pakistan: मोदी के खिलाफ केस दर्ज करने की अभिनेत्री सहर शिनवारी की मांग, पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा ठप्प

Gorakhpur: नशे में धुत पड़ोसी ने छात्रा से की छेड़खानी, मूसल से सिर फोड़कर मार डाला

By खबर इंडिया स्टाफ